पंचायत चुनाव 2025: कई ग्राम सभाओं में नए चेहरे विजयी,

Spread the love

🗳 पंचायत चुनाव 2025: कई ग्राम सभाओं में नए चेहरे विजयी, महिलाओं का दबदबा 🗳
संवाददाता: मुकेश कुमार

सुंदरपुर रैकवाल, गौलापार (नैनीताल) – आज सुबह घोषित पंचायत चुनाव के परिणामों ने कई क्षेत्रों में उत्साह का वातावरण बना दिया है। ग्राम सभा सुंदरपुर रैकवाल से उमा नीरज ने 140 वोटों के अंतर से ग्राम प्रधान पद पर जीत दर्ज की है। उनकी जीत को ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता और जागरूकता का परिणाम माना जा रहा है।

लछमपुर (गौलापार) से तनुजा पांडे ने 125 मतों से विजय हासिल की, जिससे ग्रामीण महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

जगतपुर (गौलापार) से यशवंत सिंह कार्की ने 98 वोटों से जीत दर्ज कर ग्राम प्रधान पद की कमान संभाली।

नया गांव कटान से गजेंद्र प्रसाद ने लगभग 90 मतों से जीत दर्ज की और जनता का विश्वास अर्जित किया।

खानवाल कटान से पूनम जांगी ने ग्राम प्रधान पद जीतकर महिला नेतृत्व को और मजबूत किया।

आमखेड़ा चोरगलिया से गीता बुघानी ग्राम प्रधान बनीं, जिससे क्षेत्र में महिलाओं की निर्णायक भूमिका और अधिक सशक्त हुई।

जिला पंचायत सदस्य सीट पर भी चुनावी मुकाबला रोचक बना हुआ है। लीला बिष्ट लगभग 500 से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं, जबकि बीजेपी समर्थित प्रत्याशी अनीता बेलवाल पिछड़ती नजर आ रही हैं।


#PanchayatChunav2025 #GramPradhan #WomenLeadership #UttarakhandNews

Related Posts

उत्तराखंडी फिल्में ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ सितंबर तक होंगी रिलीज – हेमंत पांडे

Spread the love

Spread the love हल्द्वानी, 17 अगस्त 2025।उत्तराखंड में इन दिनों फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। इसी कड़ी में आज हॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे हल्द्वानी…

बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने की मांग तेज, शिष्टमंडल ने वन मंत्री से की मुलाकात

Spread the love

Spread the love लालकुआं। बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने हेतु शासन स्तर पर लंबित प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का शिष्टमंडल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख…

Leave a Reply