
ग्राम पंचायत दीना से पूजा बिष्ट बनीं प्रधान, भारी बारिश में निकाला विजय जुलूस
रिपोर्टर – मुकेश कुमार, लालकुआं
लालकुआं। हल्दूचौड़ स्थित दीना ग्रामसभा क्षेत्र से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी पूजा बिष्ट ने पंचायत चुनाव में शानदार जीत दर्ज की। शुक्रवार को परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों और ग्रामवासियों के साथ भारी वर्षा के बीच भव्य विजय जुलूस निकाला। पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा, ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजेता का स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में पूजा बिष्ट ने कहा कि यह जीत ग्रामसभा की जनता के विश्वास और सहयोग की जीत है। उन्होंने वादा किया कि वे जनता से किए गए सभी वादों को जल्द ही पूरा करेंगी और ग्राम पंचायत दीना को एक आदर्श पंचायत बनाने की दिशा में काम करेंगी। उन्होंने प्राथमिकता के तौर पर टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, जल निकासी की व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, शिक्षा और नहरों की स्थिति सुधारने पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
पूजा बिष्ट ने अपने पति मनमोहन बिष्ट, जो पूर्व में बीडीसी सदस्य रह चुके हैं, का आभार जताया और कहा कि उनके निरंतर सहयोग और समाजसेवा के अनुभव ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, “हम दोनों वर्षों से जनता की सेवा में जुटे हैं और यह जीत उसी सेवा का प्रतिफल है।”
उन्होंने आगे कहा कि पंचायत की हर जरूरत को प्राथमिकता दी जाएगी, खासकर गरीब और वंचित वर्गों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। पूजा बिष्ट ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह चुनाव महज एक पद की जीत नहीं बल्कि विकास की दिशा में एक नई शुरुआत है।
पूजा बिष्ट की यह जीत दीना ग्रामसभा के लिए विकास और समर्पण की नई उम्मीद लेकर आई है।