
📰 रुद्रपुर में वेब सीरीज़ ‘TALASH’ की शूटिंग जारी, CA जयप्रकाश अग्रवाल के कार्यालय में फिल्माया गया प्रमुख दृश्य
रुद्रपुर।
शहर में इन दिनों वेब सीरीज़ ‘TALASH’ की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। बुधवार को इसका एक महत्वपूर्ण दृश्य प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए जयप्रकाश अग्रवाल के कार्यालय में फिल्माया गया, जो सरस्वती शिशु मंदिर के सामने एयरॉन प्लाजा में स्थित है।

वेब सीरीज़ ‘TALASH’ के लेखक और निर्देशक अनुग्रह अग्निहोत्री हैं। वे इससे पहले चर्चित फिल्म ‘दून एक्सप्रेस’ में भी निर्देशन, लेखन और अभिनय के जरिए पहचान बना चुके हैं। इस वेब सीरीज़ का निर्माण ON FILMS और Nithin Entertainment के बैनर तले किया जा रहा है। इसके निर्माता सोहेल आलम और भूषण छाबड़ा हैं, जबकि दीपक पांडे के पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस का सहयोग भी इसमें शामिल है।
रुद्रपुर और इसके आसपास की प्रमुख लोकेशनों पर शूटिंग जारी है, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है।
वेब सीरीज़ में अनुग्रह अग्निहोत्री के साथ भूषण छाबड़ा, रमजा खान, दीपक पांडे, रवि खन्ना, उज्ज्वल यादव, विजय गुप्ता, प्रकाश पांडे, हर्षित श्रीवास्तव, शनि पाल, नितिन कोली, प्रसंजीत, पूजा, वर्षा, मारूफ फरीदी और साहबत हुसैन खान जैसे कलाकार नजर आएंगे।

टेक्निकल टीम में DOP जफर खान, कैमरा असिस्टेंट हरिओम, मेकअप आर्टिस्ट संदीप यादव (मुंबई से) और कोरियोग्राफर दिव्यांशु ठाकुर शामिल हैं।
बताया गया कि यह वेब सीरीज़ जल्द ही विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ की जाएगी। रुद्रपुर में हो रही इस शूटिंग से स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को एक नया मंच मिलेगा।

वहीं, ‘TALASH’ का दूसरा भाग भी जल्द शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए दिल्ली, देहरादून, हल्द्वानी और रुद्रपुर में ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे।