लेबर कांट्रेक्टर से 260 लाख की ठगी ठेकेदार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

लेबर कांट्रेक्टर से 260 लाख की ठगी ठेकेदार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

■ नारायण सिंह रावत■ 9917435143सितारगंज। साइबर ठगों ने लेबर कांट्रेक्टर से ऑनलाइन 260000 की ठगी की है। ठेकेदार की तरह पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया है। दलेर सिंह निवासी ग्राम नकुलिया ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मेरी डीएस इंटरप्राइजेज के नाम से सितारगंज में लेवर कान्ट्रेक्टर की फर्म है।

सात सितंबर को मेरे व्हाटसेप मोबाइल नम्बर 7668236900 पर व्हाटसएप नम्बर 447897025879 से कॉल आई। उसके द्वारा बताया कि वह उनका मामा जसविन्दर सिंह बोल रहा है। उसकी आवाज भी उन्ही के जैसी लग रही थी। बताया गया कि में अभी यूके में हूं । मेरे दोस्त की मां बीमार है। उसका दिल्ली में इलाज चल रहा है। जिसके इलाज के लिए तत्काल रुपयों की आवश्यकता है।

जिसके लिए अभी आप फोनपे नम्बर 8235056683 पर तत्काल दस हजार जमा कर दो। मेरे द्वारा अपने फोनपे नम्बर 8057785555 से दस हजार रुपये डाल दिए गए।.उसके कुछ समय बाद उसका फिर फोन आया कि ईलाज में ज्यादा पैसा लग रहा है। मैं अभी पैसे भेज भी दूंगा तो उसकी प्रोसेस में टाईम लग जाएगा। फिर भी मैं आपको जमा पैसों की स्लिप भेज रहा हूं। उसके द्वारा मुझे एचडीएफसी बैंक का खाता संख्या-50100643840462 जिसका IFSC- HDFC0002141 दिया गया था।

उसके द्वारा मुझे व्हटसअप पर एक स्लिप भेजी जिसमें 9,45,650/रूपये की धनराशि मेरी माता जी के यूनियन बैंक के खाता संख्या-520331003228716 में क्रेडिट होना दर्शाया गया था । जिस पर विश्वास करते हुए मैंने अपने एचडीएफसी बैंक सितारगंज के खाते से 2,50,000 रुपये की धनराशि उसके द्वारा दिये हुए उपरोक्त खाते में जमा कर दी । इसके बाद वह और पैसे डालने की बात कर रहा था। मैने अपने खाते का बैलेंस चैक किया गया तो भेजी गयी स्लिप के मुताबिक पैसा शो नहीं हो रहा था।

इसके बाद मैने उससे कहा कि तुम मुझे दिल्ली हास्पिटल की लोकेशन बता दो में कैश का अरेंजमेण्ट कर वही भिजवा देता हूं तो उसके द्वारा कहा गया कि डाक्टर साहब आनलाइन ही डिपोजिट करने को कह रहे हैं । इसके बाद उसने मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। तब जाकर मुझे ठगी का अहसास हुआ। उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर कम्प्यूटर संसाधनों का प्रयोग कर रूपये 2,60,000/- की ऑनलाईन धोखाधडी की गई है। तारीख के आधार पर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Similar Posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: