नैनीताल जिले के ग्रामीण स्कूलों के बच्चों ने अभाव के बाद भी जूडो में 17 पदक अपने नाम किए।

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही
राज्य स्तरीय विद्यालय जूडो प्रतियोगिता में
नैनीताल जिला से जूडो के खिलाड़ियों ने झटके 17 स्वर्ण, रजत और कास्य पदक I अंडर (14) जम्मू एंड कश्मीर अंडर (17) पंजाब अंडर (19) राजस्थान में होने वाली राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में भाग लेंगे नैनीताल जिले के 8 खिलाड़ी भूमिका देवराड़ी, भावना जोशी, खुशी चौहान, गीतांजलि, आयुषी, नीलम, कुनाल और योगिता स्वर्ण पदक l


आरुषि, पुष्कर, रक्षित और ऐश्वर्या रजत पदक I
निहारिका, शुभम, अरमान, कन्हैया और भारत कास्य पदक प्राप्त किया l नैनीताल जिला के जूडो कोच दिनेश कुमार ने बताया कि आगामी होने वाली राष्ट्रीय स्तर जूडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पदक प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करेंगे टीम मैनेजर जीवन सिंह और महिला कोच किरन और मैनेजर नमिता पाठक शिक्षा विभाग के जिला खेल समन्वयक संजय वर्मा, राहुल पावर और ब्लाक समन्वयक हरीश उपाध्याय संकुल प्रभारी उदय वीर सिंह चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन बसंत बल्लभ पांडे व प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा पांडे कविता सभी शिक्षकों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी l

Similar Posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: