फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार – जांच के बाद सामने आया था, तमंचा, कारतूस बरामद, पुलिस ने 25 हजार का रखा था इनाम

■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। 30 सितंबर की रात पंजाबी ढाबे पर स्कार्पियो सवार बदमाशों में दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया था। पुलिस ने वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक आरोपी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

एएसपी सत्येंद्र कात्याल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम दडहा निवासी सत्येंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि शनिवार 30 सितंबर रात 23.30 बजे वह एचएस अस्पताल के पास स्थित पंजाबी ढाबे पर था। तभी एक काली स्कार्पियो यूके 04 एक्स 0007 मे ढाबे पर आई। इसके उपरान्त तीन-चार गाडिय़ा मेरे ढाबे पर आई। इनमें से कुछ लोग उतरे जिन्होंने गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमे मेरे साथी मोहर सिह पुत्र गज्जन सिंह को गोली के छर्रे लगे। गोलियां चलाने वाले सरबजीत सिंह विर्क निवासी नानकमत्ता और उसके साथी थे।

आरोपियों ने जान से मारने कि नियत से फायर किया है। सितारगंज पुलिस ने एक नामजद समेत आरोपियों पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में पुलिस ने दो और नाम का खुलासा किया खुलासा किया। पुलिस में चंचल सिंह उर्फ सोनू गंजा निवासी आमखेड़ा मकरोली थाना बहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से स्कॉर्पियो कर तमंचा कारतूस भी बरामद किया गया है, जबकि फरार चल सतविंदर सिंह कनेठी निवासी ग्राम कनेठी थाना बहेड़ी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

  • Related Posts

    कल्याणिक पीठ स्थापना महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

    Spread the love

    Spread the loveकल्याणिक पीठ स्थापना महोत्सव में शामिल होंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीडोल आश्रम कनरा डोल में 12 मई को होगा आध्यात्मिक आयोजन, सांसद अजय टम्टा की उपस्थिति भी संभावित…

    खत्ता क्षेत्र में सहकारिता की नई पहल: महिलाओं के हाथों में दुग्ध उत्पादन की बागडोर

    Spread the love

    Spread the love खत्ता क्षेत्र में सहकारिता का नया उजाला: महिला दुग्ध समिति की शुरुआत, 70 लीटर से हुआ शुभारंभ रामनगर/लालकुआं, 9 मई — नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

    Leave a Reply