स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। कोतवाली पुलिस ने महिला तस्कर को इसमें और स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
उ नि जगदीश चन्द्र तिवारी ने चेकिंग के दौरान सरिता रानी स्टोन क्रेशर से कैलाश नदी की तरफ चौकी सिडकुल सितारगंज क्षेत्र से सिमरजीत कौर पत्नी गोविन्द सिंह निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली को वाहन स्कूटी में परिवहन करते कुल 11.10 ग्राम स्मैक व स्मैक बिक्री के रूपये 8440/- व स्मैक बिक्री करने में प्रयुक्त 60 कागज की खाली पुड़िया, एक इलेक्ट्रानिक तराजू व ए-4 साइज के 35 सादा पन्ने बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि जगदीश चन्द्र तिवारी, अ0उनि सुरेन्द्र सिंह दानू कोतवाली, अर्जुन सिंह नगन्याल, राखी नारायण