मानव सेवा को समर्पित है सिख धर्म- देवेंद्र -प्रतिभावान छात्रों को किया प्रोत्साहित व सम्मानित-सोसाइटी का लक्ष्य मानवसेवा-बाल कलाकार हरचरण प्रीत ने बाँधा शमा।

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

मानव सेवा को समर्पित है सिख धर्म- देवेंद्र -प्रतिभावान छात्रों को किया प्रोत्साहित व सम्मानित-सोसाइटी का लक्ष्य मानवसेवा-बाल कलाकार हरचरण प्रीत ने बाँधा शमा

■ नारायण सिंह रावतसितारगंज|श्री तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन धर्मार्थ ट्रस्ट में आयोजित किड्स कारनिवल का शुभारम्भ शहर के वरिष्ठ डॉक्टर कुलदीप सिंह ने फीता काटकर किया।श्री तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया की ,जिंदगी जिंदाबादव समिति समाज में हर क्षेत्र में सामाजिक कामों में अपनी भागीदारी निरंतर बड़ा रही है,5 रुपए भोजन थाली के साथ सोसाइटी ने रुद्रपुर में ब्रद्धाआश्रम का भी भूमि पूजन किया है,और निर्धन बच्चों की पढ़ाई जरूरतमंद को दवाई आदि काम भी समिति के परमानेंट प्रोजेक्ट हैँ।

संस्था द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, सम्मानित छात्रों में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल,श्री चैतन्य स्कूल, ग्रीन वुड स्कूल, एस आर एम स्कूल, गुरुनानक अकेडमी,गौशन स्कूल, एस के पब्लिक स्कूल,इशर अकेडमी, नानकमत्ता पब्लिक स्कूल,रहे समाजसेवी महेश मित्तल ने कहा कि तेग बहादुर संस्था समाज में निरंतर अपने अच्छे कार्यों से आम जनमानस में लोकप्रिय है। पंजाब से आये बाल कलाकार हरचरण प्रीत ने अपनी मधुर आवाज़ से पंजाबी व हिंदी गानों से शमा बांध दिया।

समाजसेवी महेश मित्तल द्वारा जिंदगी जिंदाबाद व गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस मौक़े पर अजीत सिंह जोशन,सुखबीर सिंह बेदी,बलजिंदर सिंह,दलजीत सिंह कुक्कू,लक्खा सिंह,खजान कक्कड़,गुरमीत सिंह, रमेश गोयल,आकाश मित्तल,पंकज शर्मा,भूषण बड़सीवाल,करमजीत सिंह,गुरविंदर सिंह सोनू,सुरेश कम्बोज,गुरजंट सिंह सोप्रीत भटिआ,विनोद चौधरी,गुरुतेज सिंह,बलजीत सिंह,आदि शामिल थे!

Similar Posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: