ग्राम पंचायत हल्दूचौड़ जग्गी के डूंगरपुर पंचायत भवन में खुला आधार सेंटर।
हल्दूचौड़।आधार कार्ड बनाने व उसमें संशोधन कराने को लेकर लंबे समय से क्षेत्रवासियों की हो रही फजीहत को देखते हुए सोमवार को ग्राम पंचायत हल्दूचौड़ जग्गी के पंचायत भवन डूंगरपुर में जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में खोले गए आधार कार्ड केंद्र का विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट व ग्राम प्रधान मीना भास्कर भट्ट ने विधिवत शुभारंभ किया।
आधार कार्ड सेंटर खोले जाने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट एवं ग्राम प्रधान मीना भास्कर भट्ट का आभार जताया, इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में आधार केंद्र संचालक साक्षी दुम्का, राजेंद्र सिंह बिष्ट, कमल भट्ट, अरुण लोसाली, भास्कर भट्ट, योगेश महतोलिया, संत प्रसाद उपाध्याय, दिनेश शर्मा, किशोर पंत, विनीता जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।