उत्तराखण्ड में सभी सुरंग आधारित परियोजनाओं का काम रोके सरकार!

Spread the love


25 नवम्बर, 2023

दिल्ली।

हादसों से बचाव की जानकारी के अभाव में ही खोदी जा रही सुरंगें!

पुरुषोत्तम शर्मा,

अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा ने उत्तराखण्ड में सभी सुरंग आधारित परियोजनाओं का काम तत्काल रोकने की मांग की है। किसान नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार हादसों से बचाव की जानकारी और तैयारी के बिना ही इस अति संवेदनशील हिमालयी क्षेत्र में सुरंग आधारित परियोजनाओं पर काम कर रही है।

कामरेड शर्मा ने आरोप लगाया कि उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू में 14 दिन बाद भी विफल रही मोदी सरकार ने अब हाथ खड़े कर दिए हैं। विदेशी विशेषज्ञों को बुलाने, अमरीकी आगर मशीन लाने व वर्टीकल ड्रीलिंग के भारी प्रचार के बाद अब सरकार मैनुअल लेबर से मलवा हटाने की बात कर रही है।

उन्होंने कहा उत्तराखंड व हिमालयी क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में सुरंग आधारित परियोजनाओं के निर्माण स्थल पर बचाव के कोई इन्तजाम किए बिना मजदूरों के जीवन से खेला जा रहा है। किसान नेता के अनुसार हिमालयी भू-भाग के जानकार तमाम वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की सलाहों को कूड़े में डाल प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्टों के नाम पर पूरे पारिस्थितिकीय तंत्र को तबाह किया जा रहा है।

कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा ने विकास के नाम पर बन रही इन विनाशकारी परियोजनाओं की समीक्षा की मांग की। तथा तब तक ऐसी सभी परियोजनाओं को रोकने की मांग की है।

  • Related Posts

    उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादकों के लिए सकारात्मक संदेश: किसान आयोग उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने किया आँचल दुग्ध संघ लालकुआँ का दौरा

    Spread the love

    Spread the loveलालकुआँ (नैनीताल), उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने हाल ही में नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआँ का विस्तृत भ्रमण किया।…

    बिंदु खत्ता में FRA 2006 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम: वन अधिकारों की बारीकियां समझाई गईं

    Spread the love

    Spread the love लालकुआं । वन पंचायत संघर्ष समिति के तत्वावधान में बिंदु खत्ता एवं आसपास के वन क्षेत्रों के ग्रामीणों ने वन अधिकार अधिनियम (FRA) 2006 के नियमों, प्रावधानों…

    Leave a Reply