दन्या संवाददाता– राजकीय महाविद्यालय दन्या में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें अठारह वर्ष से ऊपर के छात्र/ छात्राओं को वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए आवेदन किया गया।

कार्यक्रम के तहत लगभग दस छात्र/छात्राओं ने आवेदन भरा। जो आगामी चुनावों में अपने मत का प्रयोग करंगे। कार्यकम में तहसील भनोली के उपजिलाधिकारी एन एस नगन्याल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ देवराज मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी पी एल टम्टा,नोडल अधिकारीडॉ रमेश चंद्र, डॉपंकज आर्या,डॉ सतनाम,डॉ ममता बिष्ट,डॉ दिनेश चंद्र पांडे, बबीता पांडे सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।