रेल यात्रा करने वाले यात्री उक्त समाचार को पढ़कर यात्रा करें, रेलवे प्रशासन इज्जतनगर ने कई स्टेशनों व गाड़ियों का संचालन बदला है।

Spread the love

13 जून, 2023ः रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल के बाजपुर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज न होने के कारण एवं लाइन नं.-2 पर माल गाड़ी खड़ी होने पर यात्रियों को प्लेटफार्म नं. 1 से 3 एवं 3 से 1 पर आने/जाने में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बाजपुर रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित गाड़ियों के समय में आंशिक परिवर्तन(संशोधित) कर 17 जून, 2023 से निम्नानुसार संचालन किया जायेगाः

-लालकुआँ-मुरादाबाद स्टेशनों के मध्य चलने वाली विशेष गाड़ी संख्या 05364 लालकुआँ से 17.00 बजे, रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट से 17.20 बजे, गूलरभोज से 17.38 बजे, बेरिया दौलत हाल्ट से 17.46 बजे एवं बाजपुर से 17.55 बजे प्रस्थान कर सरकरा हाल्ट 18.03 बजे पहुँचकर 18.04 बजे प्रस्थान करेगी तथा आगे की यात्रा में गाड़ी की समय-सारणी यथावत रहेगी।

रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस स्टेशनों के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 22976 एक्सप्रेस के समय-सारणी में संशोधन किया गया है। ये गाड़ी बाजपुर स्टेशन 17.22 बजे पहुँचकर 17.24 बजे प्रस्थान करेगी तथा आगे की यात्रा में गाड़ी की समय-सारणी यथावत रहेगी।

काशीपुर-लालकुआँ स्टेशनों के मध्य चलने वाली विशेष गाड़ी संख्या 05384 काशीपुर से 18.00 बजे, सरकरा हाल्ट से 18.16 बजे, बाजपुर से 18.26 बजे, बेरिया दौलत हाल्ट से 18.35 बजे एवं गुलरभोज से 18.44 बजे प्रस्थान कर लालकुआँ 19.40 बजे पहुँचेगी।

कासगंज-काशीपुर स्टेशनों के मध्य चलने वाली 05336 विशेष गाड़ी लालकुआँ से 19.30 बजे, गूलरभोज से 20.08 बजे, बेरिया दौलत हाल्ट से 20.16 बजे, बाजपुर से 20.26 बजे एवं सरकरा हाल्ट से 20.35 बजे प्रस्थान कर काशीपुर 21.20 बजे पहुँचेगी।

रामनगर-आगरा फोर्ट स्टेशनों के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15056 रामनगर से 19.55 बजे, काशीपुर से 20.30 बजे एवं बाजपुर से 21.00 बजे प्रस्थान कर लालकुआँ 22.00 बजे पहुँचकर 22.05 बजे प्रस्थान करेगी तथा आगे की यात्रा में गाड़ी की समय-सारणी यथावत रहेगी।लालकुआँ-कासगंज स्टेशनों के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15062 के समय-सारणी में संशोधन कर इस गाड़ी का लालकुआँ से प्रस्थान का समय 19.45 बजे होगा।

लालकुआँ-आनन्द विहान टर्मिनल स्टेशनों के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15060 गूलरभोज से 20.11 बजे एवं रुद्रपुर सिडकुल हाल्ट से 20.30 बजे प्रस्थान कर लालकुआँ 21.10 बजे पहुँचेगी।

लालकुआँ-अमृतसर स्टेशनों के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14616 की समय-सारणी में संशोधन किया गया है। फलस्वरुप यह गाड़ी लालकुआँ 21.05 बजे पहुँचेगी।

  • Related Posts

    सीएम हेल्पलाइन में शिकायत रंग लाई, बच्चों की सुरक्षा के लिए बना मजबूत कलमठ

    Spread the love

    Spread the love समाजसेवी हेमंत गोनिया की मेहनत लाई रंग, 20 वर्षों से लंबित कार्य हुआ पूर्णस्थानीय लोगों ने दी शुभकामनाएं, स्कूल के बच्चों को मिली राहत भीमताल (नैनीताल):भीमताल ब्लॉक…

    उम्मीद बोने वाला: एक कहानी, एक प्रेरणा, एक रास्ता

    Spread the love

    Spread the love जिस तेज़ी से संसार की सत्ता पर मूर्खों और पागलों का अधिकार होता जा रहा है, यह और भी जरूरी हो जाता है कि हम एक दूसरे…

    Leave a Reply