डॉ सुरेंद्र पडियार और डॉ भारत के नेचुरल रिसोर्स डिवाइस तैयार करने के लिए मिला पेटेंट।

Spread the love

डॉ सुरेंद्र पडियार और डॉ भारत के नेचुरल रिसोर्स डिवाइस तैयार करने के लिए मिला पेटेंट

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के गणित विभाग में कार्यरत डॉ सुरेंद्र विक्रम सिंह पड़ियार और रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भारत पांडे को उनके द्वारा नेचुरल रिसोर्स के लिए किए कार्य और चार पहिया वाहन की एक नई डिजाइन जिसे अलग अलग कार्य हेतु उपयोग किया जा सकता है, तैयार करने के लिए 2 अलग अलग पेटेंट ग्रांट हुए है।भारतीय पेटेंट कार्यालय की ओर से डॉ पडियार को ये प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इस विशेष उपलब्धि के लिए सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापको ने उनके शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की


डॉ सुरेंद्र का शोध कार्य ऑपरेशन रिसर्च के इन्वेंटरी के मैनेजमेंट से संबंधित है जिस में उनके द्वारा 40 से अधिक अंतराष्टीय शोध पत्र तैयार किए जिसमे Scopus ,ESCI, Web of science और SCIE इंडेक्सिंग शोध जर्नल शमिल है और इसके साथ विभिन्न पुस्तकों में लेखक के रूप में है, डॉ सुरेंद्र इस से पूर्व भी शोध और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कई अवॉर्ड से पुरस्कृत हुए है जिस में उत्तराखंड टीचर ऑफ द ईयर, अंतराष्टीय विशिष्ट अचीवर अवार्ड , देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार , युवा वैज्ञानिक पुरस्कार आदि है
सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भारत पांडे रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत है उन्होंने SCOPUS/UGC-Care/Nature and Science/UGC Peer reviw में अनुसंधान पत्र प्रकाशित किए हैं, इसके अलावा वे Third Concept जो एक UGC Care जर्नल में भी मेहमान संपादक हैं। उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अनुसंधान पत्र प्रस्तुत किए हैं। डॉ. भारत पांडे ने कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं, उनमें से कुछ हैं:

  1. अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 (14-5 सितंबर) – इंटरनेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट, बेंगलुरु, कर्नाटक द्वारा (भारत सरकार के कार्यालय द्वारा पंजीकृत)
  2. भारत में रसायनिक, बायो-मेडिकल, मरीन, पेट्रोलियम और टेक्सटाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शीर्ष 20 विशेषज्ञ फैकल्टी के बीच uLektz Wall of Fame प्राप्त
  3. Uttarakhand के मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित MIET Kumaon और Amar Ujala के द्वारा देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार-2023 प्राप्त
  4. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्गनाइज़्ड रिसर्च (I2OR) इंडिया द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 – शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीय दिवस (24 जनवरी 2024) के अवसर पर प्राप्त
  5. उत्तराखंड राज्य से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिक्रिया नोट्स और इसलिए 3rd C.S.Conference, Niti Aayog, भारत सरकार द्वारा आयोजित 27-29 दिसंबर 2023 को वॉल ऑफ फेम में चयनित हुए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न कार्यशालाओं/उद्यमिता विकास कार्यक्रमों/वैज्ञानिक पेपर लेखन के आनंद और अकादमिक यात्रा योजना का आयोजन भी किया है विज्ञान प्रसार कक्ष के तहत। वे लिंनियन सोसाइटी ऑफ लंदन के सम्मानित सदस्य भी हैं। उन्हें IIT दिल्ली से प्रशंसा पत्र भी प्राप्त हुआ है क्योंकि उन्होंने महामारी के दौरान उत्तराखण्ड का पहला वर्चुअल लैब रसायन विज्ञान का डिजाइन किया था।इसके अलावा गार्फिक एरा हल्द्वानी कैंपस में कार्यरत डॉ विपिन कुरई ने डिजाइन बनाने हेतु कार्य किया था ।
  • Related Posts

    खत्ता क्षेत्र में सहकारिता की नई पहल: महिलाओं के हाथों में दुग्ध उत्पादन की बागडोर

    Spread the love

    Spread the love खत्ता क्षेत्र में सहकारिता का नया उजाला: महिला दुग्ध समिति की शुरुआत, 70 लीटर से हुआ शुभारंभ रामनगर/लालकुआं, 9 मई — नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

    उत्तरकाशी में दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसा : 6 की मौत, 1 घायल एयरलिफ्ट

    Spread the love

    Spread the love हेलीकॉप्टर दुर्घटना : उत्तरकाशी में छह की मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा गया एम्स ऋषिकेशमुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा सचिव ने संभाली कमान, एसईओसी से…

    Leave a Reply