रुद्रपुर महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ, चल रहा जागरूकता अभियान।

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

रुद्रपुर महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए चल रहा जागरूकता अभियान

कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनीताल से संबद्ध राजकीय, अशासकीय और निजी संस्थानों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से सत्र 2024-2025 स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 31 मई है, चुकी प्रवेश प्रक्रिया पंजीकरण समर्थ पोर्टल के माध्यम से होना है , इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर छात्र छात्राओं को स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पंजीकरण हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्या न आए इसके लिए सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के प्राध्यापक लगातार छात्र छात्राओं को प्रवेश हेतु प्रोसाहित करने के लिए नजदीकी इंटरमीडिएट कॉलेजों में काउंसलिंग और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्रवेश की जानकारी बताने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिस में किस प्रकार से संकाय का चुनाव करना है , किस प्रकार विषयो का चयन छात्र कर सकते है और मेजर विषय ,माइनर विषय में किस किस तरह विषयो का कॉम्बिनेशन बनाया जा सकता इस से छात्र छात्राओं को अवगत करवाया जा रहा है और साथ ही प्रचार प्रसार के लिए फ्लैक्स, बैनर, स्टीकर आदि के माध्यम स्नातक प्रथम वर्ष में छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए जागरूक किया जा रहा है।


प्राचार्य डॉ डी सी पंत ने कहा की महाविद्यालय में तय कुल सीटो पर प्रवेश हो सके इस के लिए महाविद्यालय परिवार पूरी तैयारी में लगा है और छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या न हो इस के लिए प्रवेश और समर्थ समिति के सदस्य अधिकतम संभावित प्रयास कर रहे है, और साथ ही यदि किसी भी छात्र को प्रवेश से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए या विषय के चयन हेतु समस्या आ रही हो उसके लिए 9336076942( डॉ आशीष गुप्ता), 9412580468( डॉ दीपक दुर्गापाल) 7906216886(डॉ मनी साहनी) , महाविद्यालय समर्थ नोडल अधिकारी डॉ भारत पांडे ( 9719005933) और प्रवेश संयोजक प्रो पी एन तिवारी (8279661779) पर संपर्क करके जानकारी ली जा सकती है।

सूचना

स्नातक प्रवेश हेतु पंजीकृत प्रारंभ है छात्रों को सूचित किया जाता है कि पंजीकरण के समय रुपये 50.00 शुल्क भुगतान को कन्फर्म हेतु 02 मिनिट में करना होता है इसके बाद आपका भुगतान cancel हो जाएगा.

यदि आपका पंजीकरण शुल्क रुपये 50 का भुगतान हो गया हो लेकिन फॉर्म में पुनः भुगतान हेतु दर्शा रहा हो तो कृपया पुनः भुगतान न करे 3 घंटे के अंतर्गत payment स्टैटस (भुगतान या cancel का) दिखाई पड़ने लगेगा तब स्नातक प्रवेश पंजीकरण फॉर्म पूर्ण करेंगे

Similar Posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: