“चाइल्ड सैक्रेड ग्रैंड अचीवमेंट फेस्ट 2025 – सफलता का जश्न, सम्मान का पर्व!”
चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में वार्षिक परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन

समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹10,000 की पुरस्कार राशि दी गई, जबकि क्विज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले पांच विद्यार्थियों को स्कूल बैग प्रदान किए गए। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यालय की मैनेजमेंट डायरेक्टर एचडी सुनीता पांडे ने विद्यालय द्वारा आगामी सत्र में लागू की जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में ‘एक्सीडेंटल हेल्थ इंश्योरेंस’ योजना शुरू की जा रही है, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी को दुर्घटना सुरक्षा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा, “विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए एक नई पहल के तहत नर्सरी से 12वीं तक के परीक्षा अंकों को जोड़ा जाएगा। 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को उनके अंकों के आधार पर विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों में ₹50,000 से ₹1,00,000 तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह योजना ‘शिक्षा की ओर संस्था’ और ‘इन्फोटेक सॉफ्टवेयर कंपनी’ के सहयोग से लागू की जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर सुलभ हो सकें।”

इस विशेष अवसर पर विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ. प्रीति सिंह का भी स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे अपने 35 वर्षों के शिक्षण अनुभव के आधार पर क्षेत्र के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी। उन्होंने विद्यालय की शिक्षण पद्धति की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था अन्य विद्यालयों की तुलना में सामाजिक, पर्यावरणीय और नैतिक जिम्मेदारी पर विशेष रूप से कार्य कर रही है।

विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।