चाइल्ड सैक्रेड स्कूल के मेधावियों ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में रचा कीर्तिमान, 10वीं व 12वीं में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त कर बढ़ाया बिंदुखत्ता का गौरव
बिंदुखत्ता। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के घोषित परिणामों में चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिंदुखत्ता के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन कर न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त किया साथ ही विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी सत-प्रतिशत (100%) रिजल्ट लाकर विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पित शिक्षण प्रणाली का प्रमाण है।

कक्षा 10वीं में अध्ययनरत अभिषेक कपकोटी पुत्र जगदीश सिंह कपकोटी व कमला कपकोटी निवास पूर्वी राजीव नगर, घोड़नाला, ने 95.0% अंकों के साथ उत्तराखंड राज्य में 21वीं रैंक प्राप्त की है। उन्होंने विद्यालय में भी प्रथम स्थान अर्जित किया है। वहीं कक्षा 12वीं में सानिया बेलवाल पुत्री त्रिभुवन बेलवाल व लता बेलवाल निवास इंद्रानगर-1, काररोड ने 92.6% अंकों के साथ उत्तराखंड में 22वीं रैंक प्राप्त की है। सानिया की यह उपलब्धि नारी शिक्षा और ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गई है साथ ही शानदार प्रदर्शन ने यह सिद्ध किया है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के बल पर राज्य स्तर की उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 10वीं में सुरेंद्र बिष्ट (90.4%), अजय शर्मा (90.2%), अमन आर्या (82.0%), हीना शाहीन (78.6%), खुशबु यादव (77.6%) और खुशी जोशी (75.6%) ने उच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता को प्रमाणित किया है।
कक्षा 12वीं में गौरव पांडेय (87.0%) व अंजलि बोरा (82.0%) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। उनके अलावा विनय कुमार (80.0%), गरिमा फुलर (79.8%), शालिनी जोशी (79.0%), कविता पाठक (78.8%), प्रियंका दानू (78.8%), भावेश नैनवाल (77.6%), दिया भारद्वाज (77.4%), तनीषा भट्ट (77.0%), निकिता कार्की (76.0%), गौरव सिंह बिष्ट (76.0%), प्रियंका वर्मा (75.2%) और सौम्य पांडेय (75.0%) ने भी 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए।
विद्यालय के निदेशक बसंत बल्लभ पांडे , प्रबंध निदेशक सुनीता पांडे व प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रीति सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल मेहनती विद्यार्थियों की लगन का प्रतिफल है, बल्कि शिक्षकों की निष्ठा और अभिभावकों के सहयोग का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है और चाइल्ड सैक्रेड विद्यालय अपने शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों के बल पर आगे भी ऐसी उपलब्धियों की ओर अग्रसर रहेगा।