नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांगसमाजवादी लोक मंच ने की सख्त कार्रवाई की

Spread the love


नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग
समाजवादी लोक मंच ने की सख्त कार्रवाई की वकालत, अल्पसंख्यक दुकानदार पर हमले की निंदा

संवाददाता, नैनीताल:
समाजवादी लोक मंच ने नैनीताल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मांग करते हुए उसे कड़ी सजा देने की अपील की है। साथ ही मंच ने घटना के बाद अल्पसंख्यक दुकानदार पर भीड़ द्वारा किए गए हमले को असंवैधानिक और खतरनाक प्रवृत्ति बताया है।

मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने बयान जारी कर कहा कि समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा को कुछ तत्व सांप्रदायिक रंग देकर असली मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग स्वयं को धर्म का ठेकेदार मानते हैं, वे दरअसल न्याय और संवैधानिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि देश में हर 15 मिनट में एक महिला के साथ बलात्कार होता है और हर तीन में से एक महिला पारिवारिक हिंसा की शिकार होती है। उन्होंने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को सांप्रदायिक चश्मे से देखने की प्रवृत्ति को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

मुनीष कुमार ने आरोप लगाया कि हाल में सल्ट और लालकुआं में सामने आए मामलों में भाजपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आने पर कुछ हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों के पक्ष में रैली निकाली, जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना है।

उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी के घर पर बुल्डोजर कार्रवाई की चेतावनी को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और संविधान के खिलाफ बताया। साथ ही उन्होंने अल्पसंख्यकों के घरों व दुकानों पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।


  • Related Posts

    बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर चाय पर चर्चा, महिलाओं व भूतपूर्व सैनिकों की सक्रिय भागीदारी

    Spread the love

    Spread the love बिंदुखत्ता में चाय पर चर्चा: स्थानीय मुद्दों पर जनसंवाद, महिलाओं और पूर्व सैनिकों की रही सक्रिय भागीदारी बिंदुखत्ता के बिंदुखेड़ा क्षेत्र में रविवार को पवन बिष्ट के…

    गोलापार में अवैध होटल संचालन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चार कमरे सील

    Spread the love

    Spread the love रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध होटल, प्रशासन ने मारी सील रिपोर्टर: मुकेश कुमारस्थान: हल्द्वानी (गोलापार) हल्द्वानी के गोलापार क्षेत्र में प्रशासन ने एक बड़ी…

    Leave a Reply