

निराश्रित गौवंशों के लिए आगे आई गौरी केयर सोसाइटी, जिलाधिकारी ने दिए अनुदान प्रक्रिया के निर्देश
– जीव जंतु कल्याण बोर्ड में पंजीकरण की शर्त के साथ जल्द मिलेगा अनुदान

लालकुआं (नैनीताल), दीपक पाण्डे संवाददाता:
बिंदुखत्ता क्षेत्र में निराश्रित गौवंशों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए गौरी केयर सोसाइटी ने जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन सौंपा। सोसाइटी ने गौवंशों के शरण, पोषण व देखभाल के लिए आश्रय स्थल निर्माण तथा शासन स्तर पर अनुदान की मांग की।

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया कि यदि संस्था जीव जंतु कल्याण बोर्ड में पंजीकृत होती है तो जल्द ही अनुदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है। उन्होंने इस दिशा में तत्परता दिखाते हुए संबंधित सीवीओ (Chief Veterinary Officer) को आवश्यक दिशा-निर्देश तत्काल जारी किए।

गौरी केयर सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक पांडे एवं सचिव मोहित जोशी के नेतृत्व में सौंपे गए पत्र में बताया गया कि क्षेत्र में लंबे समय से कई निराश्रित गोवंश सड़कों और खेतों में विचरण कर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। संस्था ने अब तक स्वयंसेवी प्रयासों से इनकी देखभाल की है, लेकिन संसाधनों की कमी बाधा बन रही है।
सहयोग हेतु संपर्क करें:गौरी केयर सोसाइटी, राजीव नगर, बिंदुखत्ता, लालकुआंमो.: 9917532507, 7300824827 | Email: gaurisevasamiti@gmail.com

संगठन ने कहा कि यदि प्रशासनिक सहयोग और सरकारी सहायता प्राप्त होती है तो सेवा को व्यापक स्तर पर व्यवस्थित किया जा सकता है। इससे न सिर्फ गोसेवा को मजबूती मिलेगी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

गौरी केयर सोसाइटी ने इस पुनीत कार्य में जनसहभागिता की अपील करते हुए कहा कि गौवंशों की सेवा केवल एक सामाजिक दायित्व नहीं, बल्कि मानवता का दर्पण है।
