
रानीखेत कॉलेज में रसायन विज्ञान पर ऑनलाइन कार्यशाला: ऑर्गेनिक सिंथेसिस, NMR और मास स्पेक्ट्रोमेट्री पर तीन चरणों में मिलेगा प्रशिक्षण
रानीखेत, 5 मई 2025 | Fikar.in संवाददाता
स्व. श्री जयदत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के रसायन विज्ञान विभाग की पहल पर एक विशेष तीन-चरणीय ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जो मई और जून 2025 के बीच चलेगी। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों और शोधार्थियों को रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं में दक्ष बनाना है।
इस कार्यशाला में तीन प्रमुख विषयों — ऑर्गेनिक सिंथेसिस, NMR स्पेक्ट्रोस्कोपी और मास स्पेक्ट्रोमेट्री — पर चरणबद्ध प्रशिक्षण दिया जाएगा:
- प्रथम चरण (9–11 मई 2025): ऑर्गेनिक सिंथेसिस पर केंद्रित रहेगा, जिसमें रिएक्शन सेटअप, कॉलम क्रोमैटोग्राफी, सॉल्वेंट रिमूवल और फ्यूम हूड जैसी आधुनिक प्रयोगशाला तकनीकों का अभ्यास कराया जाएगा।
- द्वितीय चरण (16–18 मई 2025): NMR स्पेक्ट्रोस्कोपी पर होगा। इसमें ¹H और ¹³C NMR के साथ-साथ 2D तकनीकें जैसे DEPT, COSY और HSQC सिखाई जाएंगी।
- तृतीय चरण (30 मई–1 जून 2025): मास स्पेक्ट्रोमेट्री से संबंधित होगा, जिसमें ESI, TOF और Orbitrap जैसे उन्नत यंत्रों के उपयोग और मॉलिक्यूलर फॉर्मूला निर्धारण की जानकारी दी जाएगी।
कार्यशाला के संयोजक डॉ. भारत पांडेय (सहायक आचार्य) ने बताया कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को अनुसंधान और प्रायोगिक कार्यों के लिए सशक्त बनाएगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे डॉ. सैयद जाहिद हसन, जो वर्तमान में दक्षिण कोरिया के POSTECH संस्थान में अनुसंधान प्रोफेसर हैं। वे अंतरराष्ट्रीय शोध अनुभव के आधार पर छात्रों को मार्गदर्शन देंगे।
रसायन विभागाध्यक्ष और आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. प्रसून जोशी के अनुसार, यह कार्यशाला छात्रों को प्रयोगशाला-आधारित अध्ययन से जोड़ने का एक व्यावहारिक प्रयास है। वहीं, प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप बताया, जिसमें नवाचार और कौशल विकास पर विशेष बल दिया गया है।
जो छात्र कार्यशाला के सभी सत्रों में सहभागिता करेंगे, उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
ऑनलाइन पंजीकरण हेतु लिंक: https://forms.gle/qfEdkJTGxb5k1Syo7