
कर्ज से परेशान मजदूर ने की आत्महत्या, पांच बेटियों का सहारा छिना
घोड़ानाला के पश्चिमी राजीवनगर में गुरुवार सुबह हुई हृदयविदारक घटना, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
लालकुआं (नैनीताल), 8 मई — कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घोड़ानाला के पश्चिमी राजीवनगर बंगाली कॉलोनी में एक 42 वर्षीय ठेकेदारी श्रमिक ने गुरुवार सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जीवन दास पुत्र स्व. श्याम दास के रूप में हुई है, जो स्थानीय पेपर मिल में कार्यरत थे।
परिजनों के अनुसार जीवन दास ने कुछ समय पूर्व अपनी बड़ी बेटी का विवाह पड़ोस में किया था, जिसके चलते वह भारी कर्ज में डूब गए थे। शादी के बाद से ही कर्जदाताओं के दबाव और सामाजिक तनाव के कारण वह मानसिक रूप से परेशान थे। गुरुवार सुबह लगभग आठ बजे उन्होंने घर के भीतर एंगल से रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। परिजन उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक डॉ. प्रेमलता शर्मा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दी और आगे की कार्यवाही का आश्वासन दिया।
मृतक की पत्नी सप्तमी दास ने बताया कि उनके पांच बेटियां हैं, जिनमें से केवल एक का विवाह हुआ है। वह अब असहाय महसूस कर रही हैं और लगातार पति के साथ जाने की बातें कर रही हैं। अस्पताल परिसर में माहौल बेहद गमगीन रहा और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
प्रभारी निरीक्षक फर्त्याल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है, जो आर्थिक तंगी और पारिवारिक जिम्मेदारियों से जुड़ा प्रतीत होता है।
समाज और प्रशासन से मदद की दरकार
जीवन दास की मृत्यु ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जब सामाजिक जिम्मेदारियों के दबाव में टूटते हैं, तो उनके लिए कोई ठोस सहारा क्यों नहीं होता? प्रशासन और समाज से अपील की जा रही है कि मृतक के परिवार, विशेषकर उसकी पत्नी और बेटियों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।