शिक्षा से सफलता तक: ग्राफिक एरा हल्द्वानी में प्लेसमेंट समारोह ने बटोरी सराहना

Spread the love

मुकेश कुमार

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में प्लेसमेंट का परचम, छात्रों को मिला करोड़ों का पैकेज
हल्द्वानी।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में बुधवार को वार्षिक प्लेसमेंट सम्मान समारोह 2025 का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्लॉक में आयोजित इस समारोह में उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में शानदार पैकेज के साथ प्लेसमेंट हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।

समारोह के मुख्य आकर्षण बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) की छात्रा नेहा भट्ट रहीं, जिन्हें एटलसियन में ₹61.99 लाख के असाधारण पैकेज के साथ प्लेसमेंट मिला। यह विश्वविद्यालय के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है।

अन्य प्रमुख प्लेसमेंट में शामिल रहे:

  • काजल भट्ट (बी.टेक, सीएसई) – इंफोसिस, ₹9.50 लाख
  • श्रेया सनवाल (एमबीए, फाइनेंस) – सीमेंस एनर्जी, ₹9.00 लाख
  • अरलिन कौरआकांक्षा रावत (बी.कॉम) – कोडिंग निंजा, ₹8.00 लाख
  • सुमन पांडे, तन्मय प्रताप सिंह, मीनाक्षी जोशीविनिता कोरांगा (बीसीए) – कोडिंग निंजा, ₹8.00 लाख

इस गौरवमयी अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. एम.सी. लोहानी ने कहा, “यह केवल छात्रों की मेहनत और संकल्प का परिणाम नहीं है, बल्कि हमारी शिक्षण प्रणाली, मार्गदर्शन और उद्योग से जुड़ाव की भी सफलता है। ग्राफिक एरा हमेशा से छात्रों के सपनों को साकार करने का मंच रहा है।”

समारोह में छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। प्रेरणादायक वक्तव्यों, अभिभावकों की भावनाओं और शिक्षकों की सराहनाओं से सजी इस शाम का समापन केक कटिंग और सामूहिक उत्सव के साथ हुआ।

यह समारोह एक बार फिर यह साबित कर गया कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी न केवल शिक्षा देती है, बल्कि छात्रों को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में हर संभव प्रयास करती है।

Related Posts

लालकुआं तहसील में अव्यवस्था हावी, जनता आंदोलन की राह पर

Spread the love

Spread the love लालकुआं तहसील में अधिकारियों की भारी कमी, जनता बेहाल लालकुआं। जनसंख्या की दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहे लालकुआं क्षेत्र में तहसील की स्थिति बद से…

श्रमिकों के मानदेय में 68% तक की ऐतिहासिक बढ़ोतरी, आँचल दुग्ध संघ बना उत्पादकों व श्रमिकों का सहारा

Spread the love

Spread the love श्रमिकों के मानदेय में 68% तक की ऐतिहासिक बढ़ोतरी, आँचल दुग्ध संघ बना उत्पादकों व श्रमिकों का सहारा लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में अध्यक्ष…

Leave a Reply