1जून को निकलेगी ‘जय हिंद यात्रा’, कांग्रेस जुटाएगी शक्ति प्रदर्शन24 मई को कांग्रेस

Spread the love


1 जून को निकलेगी ‘जय हिंद यात्रा’, कांग्रेस जुटाएगी शक्ति प्रदर्शन
24 मई को कांग्रेस भवन में तैयारी बैठक, कई बड़े नेता होंगे शामिल

हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस आगामी 1 जून को हल्द्वानी शहर में ‘जय हिंद यात्रा’ के माध्यम से जनसंपर्क और शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इस यात्रा की तैयारियों को लेकर पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक 24 मई, शनिवार को प्रातः 11 बजे हल्द्वानी के स्वराज्य आश्रम (कांग्रेस भवन) में आयोजित की गई है।

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष के सलाहकार गुरुदीप सप्पल, विधायक सुमित ह्रदयेश, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रकाश जोशी, संगठन महासचिव विजय सारस्वत सहित कुमाऊं मंडल के वरिष्ठ नेता, विधायकगण, सभी जिलाध्यक्ष, फ्रंटल संगठनों के प्रतिनिधि और पीसीसी सदस्य भाग लेंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, महिला जिला अध्यक्ष खष्टी बिष्ट, तथा महानगर महिला अध्यक्ष मधु सांगुड़ी ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में समय से उपस्थित होकर आगामी यात्रा की सफलता में भागीदार बनें।

‘जय हिंद यात्रा’ का उद्देश्य
प्रदेश कांग्रेस के अनुसार, यह यात्रा न केवल कांग्रेस की ताकत का प्रदर्शन होगी, बल्कि इसके माध्यम से भाजपा सरकार की विफलताओं, महंगाई, बेरोजगारी और जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच संवाद स्थापित किया जाएगा।

पार्टी के लिए रणनीतिक मायने
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस अब जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने की रणनीति में है। ऐसे में ‘जय हिंद यात्रा’ पार्टी की संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ आगामी निकाय और विधानसभा चुनावों के लिए माहौल तैयार करने का माध्यम भी बन सकती है।


[बॉक्स]
बैठक में ये रहेंगे शामिल:

  • करन मेहरा (प्रदेश अध्यक्ष)
  • यशपाल आर्य (नेता प्रतिपक्ष)
  • गुरुदीप सप्पल (सलाहकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष)
  • सुमित ह्रदयेश (विधायक)
  • प्रकाश जोशी (सांसद प्रत्याशी)
  • विजय सारस्वत (महासचिव, संगठन)
  • कुमाऊं के विधायकगण, पीसीसी सदस्य, फ्रंटल संगठन

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply