चंदन हॉस्पिटल द्वारा आयुष्मान और गोल्डन कार्डधारकों को निःशुल्क इलाज की सुविधा

Spread the love

भारतीय वीर सैनिक स्कूल में चंदन हॉस्पिटल व समाजसेवियों के सहयोग से लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर


कम उपस्थिति के बावजूद सेवाभाव रहा सराहनीय, भविष्य में और शिविर लगाने का संकल्प

हल्दुचौड़ (नैनीताल), 23 मई 2025 – चंदन अस्पताल हल्द्वानी एवं समाजसेवी हेमंत गोनिया और गोविंद बल्लभ भट्ट के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को भारतीय वीर सैनिक स्कूल, दुर्गा पालपुर परमा, हल्दुचौड़ परिसर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 26 लोगों ने आकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें मुख्य रूप से शुगर, ब्लड प्रेशर एवं सामान्य रोगों की जांच की गई। शिविर प्रातः 9:30 बजे आरंभ होकर दोपहर 1:00 बजे तक चला। स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चंदन अस्पताल से डॉक्टर यतिन पांडे, बी.डी. जोशी तथा महिमा अभिलाषी उपस्थित रहे, जिन्होंने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया।

हालाँकि प्रचार-प्रसार के बावजूद जनता की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही, फिर भी सेवाभाव में कोई कमी नहीं आई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बसंत पांडे ने सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराते हुए विद्यालय परिसर को स्वास्थ्य सेवा के लिए खोला।

समाजसेवी हेमंत गोनिया एवं गोविंद बल्लभ भट्ट ने क्षेत्रवासियों, चंदन अस्पताल और विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक शुरुआत है। आने वाले समय में क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार के निःशुल्क शिविर लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।

चंदन अस्पताल द्वारा गोल्डन कार्ड और आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए भी निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है, जिसकी जानकारी भी शिविर में लोगों को दी गई।

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply