हल्दूचौड़ की तिरंगा यात्रा में विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने दिया एकता और शौर्य का संदेश

Spread the love

लालकुआं में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा बाजार

लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी की हल्दूचौड़ मंडल इकाई द्वारा बुधवार शाम को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा हल्दूचौड़ पंचायत घर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार स्थित एसबीआई बैंक तक निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष रोहित उर्फ विजय दुम्का ने किया।

सैकड़ों की संख्या में जुटे स्थानीय नागरिकों, कार्यकर्ताओं और युवाओं ने हाथों में तिरंगा थामे “भारत माता की जय”, “हिंदुस्तान जिंदाबाद”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “भारतीय सेना अमर रहे” जैसे गगनभेदी नारे लगाए, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि, “ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मरक्षा और सम्मान की पुनर्स्थापना का प्रतीक है। यह भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए दृढ़ संकल्प का परिचायक है।”

वहीं मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का ने अपने संबोधन में कहा कि, “यह तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं बल्कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। यह पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश देती है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने अपने राष्ट्रीय स्वाभिमान को और अधिक मजबूत किया है।”

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे, मंडल उपाध्यक्ष अशोक सिंह, सरिता देवी, विनोद कुमार, सुरेंद्र मालवाल, दया किशन दुम्का, बच्ची सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

इस तिरंगा यात्रा ने न केवल शौर्य और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाया, बल्कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति आमजन की चेतना को भी जागृत किया।

Related Posts

बिंदुखत्ता वन अधिकार समिति ने शासन की कार्रवाई पर जताई गंभीर आपत्ति, राज्य निगरानी समिति से जांच में शामिल करने की मांग

Spread the love

Spread the love वन अधिकार अधिनियम के तहत बिंदुखत्ता फाइल लंबित: समिति ने राज्य निगरानी समिति से जांच में शामिल करने की अपील की लालकुआं। बिंदुखत्ता वन अधिकार समिति ने…

बिंदुखत्ता मामले की दिल्ली में सुनवाई, आयोग ने दी कानूनी स्पष्टीकरण

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली।नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में बिंदुखत्ता से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। यह मामला प्रभु गोस्वामी द्वारा दायर उस प्रार्थना पत्र से…

Leave a Reply