बीते 11 वर्षों में देश बना आत्मनिर्भर, मोदी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों से देश ने हासिल किए नए शिखर – नवीन चन्द्र दुम्का

Spread the love


बीते 11 वर्षों में देश बना आत्मनिर्भर, मोदी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों से देश ने हासिल किए नए शिखर – नवीन चन्द्र दुम्का

रिपोर्टर: मुकेश कुमार

लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में देश आत्मनिर्भर बना है और गरीबों के कल्याण के लिए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री को सेवा, सुशासन और सशक्त भारत निर्माण के लिए कोटिशः बधाई दी।

अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक दुम्का ने कहा कि मोदी सरकार का 11 वर्षों का कार्यकाल सृजनशील और ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा को साकार करते हुए विश्व पटल पर भारत की सशक्त पहचान बनाई है।

उन्होंने कहा कि जन-धन योजना, यूपीआई, डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों ने देश को पेपरलेस, लाइनलेस और टाइमलेस बनाकर भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर किया है। महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, आर्थिक मजबूती, सांस्कृतिक जागरण और वैश्विक प्रतिष्ठा जैसे क्षेत्रों में मोदी सरकार के नेतृत्व में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

दुम्का ने कहा कि केंद्र सरकार ने धारा 370 को हटाने, अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, तीन तलाक की समाप्ति, आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल व एयर स्ट्राइक जैसे निर्णय लेकर राष्ट्रीय अस्मिता और स्वाभिमान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इसके अलावा ऑपरेशन सिंदूर जैसे साहसिक अभियानों ने सरकार की नीति और नीयत दोनों को मजबूत रूप में प्रस्तुत किया है।

इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब एक डूबता हुआ जहाज बन चुकी है, जिसके नेता ही उसे डुबोने में जुटे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा देश के विकास में रोड़े अटकाए हैं और अब भी वह यही कर रही है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का 11 वर्षों का कार्यकाल लोक कल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों की एक लंबी श्रृंखला से परिपूर्ण है, जिसने भारत को आत्मनिर्भर, गौरवशाली और सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है।


Related Posts

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

हल्दूचौड़ सीएचसी में संसाधनों की भारी कमी, समाजसेवियों ने हाईकोर्ट में लगाई जनहित याचिका

Spread the love

Spread the love(नैनीताल)।हल्दूचौड़ क्षेत्र में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों की भारी कमी को लेकर समाजसेवियों ने एक बार फिर आवाज उठाई है। अस्पताल के संचालन में…

Leave a Reply