तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर में छह लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, तैयारियां पूरी

Spread the love

तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर में छह लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, तैयारियां पूरी
फलदार पौधों को दी जाएगी प्राथमिकता, 20 जून से होगा वृक्षारोपण

रिपोर्टर: मुकेश कुमार
स्थान: लालकुआं

तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन को हरा-भरा बनाने की दिशा में इस वर्ष भी वन विभाग ने वृक्षारोपण की बड़ी योजना तैयार कर ली है। मानसून सीजन की शुरुआत के साथ ही डिवीजन में 6 से 7 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें 20 प्रतिशत पौधे फलदार वृक्षों के होंगे, जिनमें आम, जामुन, कटहल और अमरूद प्रमुख हैं।

प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वृक्षारोपण अभियान 20 जून से शुरू किया जाएगा। सभी रेंजों में पौधों की नर्सरी तैयार कर ली गई है और विभाग पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए वनकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों की भी सहायता ली जाएगी।

वृक्षारोपण के लिए चयनित पौधों में फलदार प्रजातियों के अलावा, नीम, पीपल, बरगद, शीशम, पाकड़, सागौन, अर्जुन और गुटेल जैसे पर्यावरण उपयोगी वृक्ष भी शामिल हैं।

वन विभाग द्वारा हरेला पर्व के मद्देनज़र विभिन्न सरकारी विभागों, संस्थाओं व सार्वजनिक स्थलों में भी पौधों का वितरण किया जाएगा। आम नागरिकों को भी नाममात्र की दर पर पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी ने बताया कि हर वर्ष एक जुलाई से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत होती है, लेकिन इस वर्ष शासन से तिथि की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। फिर भी विभाग ने अग्रिम तैयारी पूरी कर ली है और जिलाधिकारी सहित अन्य विभागों के साथ समन्वय बैठकें हो चुकी हैं।

इस व्यापक अभियान के माध्यम से विभाग क्षेत्र को हराभरा बनाने, पर्यावरण संतुलन कायम करने और जैव विविधता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Posts

ब्रेकिंग न्यूज़: फायरिंग से दहला काशीपुर, मोहल्ले में फैली दहशत!

Spread the love

Spread the love 🔴 ब्रेकिंग न्यूज़: फायरिंग से दहला काशीपुर, मोहल्ले में फैली दहशत! काशीपुर (उधम सिंह नगर), 31 जुलाई — उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर क्षेत्र में उस…

अज्ञात पुरुष का समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार, अब तक कर चुके हैं 208 लावारिस शवों का दाह संस्कार

Spread the love

Spread the love अज्ञात पुरुष का समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार, अब तक कर चुके हैं 208 लावारिस शवों का दाह संस्काररानीबाग (हल्द्वानी), 30 जुलाई। रानीबाग स्थित इलेक्ट्रिक शवदाह गृह…

Leave a Reply