क्या आप काठगोदाम या हल्द्वानी में हैं? गौला नदी की ये खबर आपको जानना ज़रूरी है!

Spread the love


गोला नदी का जलस्तर सामान्य, खतरे के स्तर से नीचे: प्रशासन सतर्क

हल्द्वानी/काठगोदाम, 27 जून 2025
गोला बैराज, काठगोदाम से प्राप्त ताज़ा सूचना के अनुसार, गोला नदी का जलस्तर पूरी तरह नियंत्रण में है और खतरे के स्तर से काफी नीचे बना हुआ है। 27 जून की रात 10:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई, जिससे नदी का बहाव सामान्य बना हुआ है।

गोला नदी का वर्तमान डाउनस्ट्रीम (D/S) जलस्तर 502.02 मीटर है, जबकि चेतावनी स्तर 503.97 मीटर और खतरे का स्तर 504.97 मीटर निर्धारित है। इस तरह, वर्तमान जलस्तर दोनों ही स्तरों से काफी नीचे है, जो कि राहत की बात है।

पॉन्ड लेवल 510.75 मीटर दर्ज किया गया है और जलप्रवाह की प्रवृत्ति “स्थिर” बताई गई है, यानी न तो जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है और न ही कमी।

डिस्चार्ज के आंकड़ों की बात करें तो, अपस्ट्रीम (U/S) से 421 क्यूसेक और डाउनस्ट्रीम (D/S) में 230 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो कि सामान्य माना जा रहा है।

प्रशासन ने स्थिति पर लगातार निगरानी रखने की बात कही है और आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें।


Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply