क्या आप काठगोदाम या हल्द्वानी में हैं? गौला नदी की ये खबर आपको जानना ज़रूरी है!

Spread the love


गोला नदी का जलस्तर सामान्य, खतरे के स्तर से नीचे: प्रशासन सतर्क

हल्द्वानी/काठगोदाम, 27 जून 2025
गोला बैराज, काठगोदाम से प्राप्त ताज़ा सूचना के अनुसार, गोला नदी का जलस्तर पूरी तरह नियंत्रण में है और खतरे के स्तर से काफी नीचे बना हुआ है। 27 जून की रात 10:00 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र में कोई वर्षा दर्ज नहीं की गई, जिससे नदी का बहाव सामान्य बना हुआ है।

गोला नदी का वर्तमान डाउनस्ट्रीम (D/S) जलस्तर 502.02 मीटर है, जबकि चेतावनी स्तर 503.97 मीटर और खतरे का स्तर 504.97 मीटर निर्धारित है। इस तरह, वर्तमान जलस्तर दोनों ही स्तरों से काफी नीचे है, जो कि राहत की बात है।

पॉन्ड लेवल 510.75 मीटर दर्ज किया गया है और जलप्रवाह की प्रवृत्ति “स्थिर” बताई गई है, यानी न तो जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है और न ही कमी।

डिस्चार्ज के आंकड़ों की बात करें तो, अपस्ट्रीम (U/S) से 421 क्यूसेक और डाउनस्ट्रीम (D/S) में 230 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जो कि सामान्य माना जा रहा है।

प्रशासन ने स्थिति पर लगातार निगरानी रखने की बात कही है और आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त सूचना पर ही विश्वास करें।


Related Posts

बिंदुखत्ता मामले की दिल्ली में सुनवाई, आयोग ने दी कानूनी स्पष्टीकरण

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली।नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में बिंदुखत्ता से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। यह मामला प्रभु गोस्वामी द्वारा दायर उस प्रार्थना पत्र से…

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने बिंदुखत्ता मांग पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया।

Spread the love

Spread the loveराष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने बिंदुखत्ता मांग पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया। मुख्य सचिव और डीएम नैनीताल को 17 नवंबर को नई दिल्ली में पेश होने…

Leave a Reply