कनार’ और ‘आँचल’ ब्रांड को नई पहचान दिलाने वाले प्रबंधक हरीश चंद्र आर्या हुए सेवानिवृत्त

Spread the love

नैनीताल दुग्ध संघ के प्रबंधक हरीश चंद्र आर्या 30 वर्षों की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के वरिष्ठ प्रबंधक हरीश चंद्र आर्या ने आज 30 वर्षों की निष्ठावान सेवा के बाद संस्था से सेवानिवृत्ति ली। लालकुआं स्थित सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित भावभीनी विदाई समारोह में संघ परिवार ने उन्हें शॉल, माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उन्हें “संस्था की रीढ़” बताते हुए कहा कि “आर्या जी का योगदान केवल एक कर्मचारी का नहीं, बल्कि संस्था के विकास में मार्गदर्शक का रहा है।” सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा ने उनकी कार्यशैली को “सहकारिता आंदोलन की जीती-जागती मिसाल” बताया।

हरीश चंद्र आर्या ने अपने कार्यकाल में पिथौरागढ़ दुग्ध संघ में ‘कनार’ ब्रांड घी की शुरुआत कर संस्था को नई पहचान दिलाई। लालकुआं में उनके नेतृत्व में आँचल ब्रांड ने क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए। सेवा पूर्व वे 14 वर्षों तक लालकुआं नगर पंचायत में सिविल इंजीनियर के रूप में भी कार्यरत रहे।

उनका पारिवारिक जीवन भी समाज के लिए प्रेरणादायक है। उनकी एक पुत्री चिकित्सा क्षेत्र में एमडी कर रही हैं, जबकि दूसरी पुत्री पंतनगर विश्वविद्यालय से एम.एस.सी. की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।

समारोह में प्रशासनिक प्रभारी संजय भाकुनी, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, विपणन प्रभारी विपिन तिवारी, गोविंद मेहता

सहित संघ के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि “आर्या जी का जीवन संघ के भावी कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”

उनकी सेवानिवृत्ति पर संघ परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि उनकी विरासत सहकारिता आंदोलन में सदैव याद की जाएगी।

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply