कनार’ और ‘आँचल’ ब्रांड को नई पहचान दिलाने वाले प्रबंधक हरीश चंद्र आर्या हुए सेवानिवृत्त

Spread the love

नैनीताल दुग्ध संघ के प्रबंधक हरीश चंद्र आर्या 30 वर्षों की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के वरिष्ठ प्रबंधक हरीश चंद्र आर्या ने आज 30 वर्षों की निष्ठावान सेवा के बाद संस्था से सेवानिवृत्ति ली। लालकुआं स्थित सहकारी डेयरी प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित भावभीनी विदाई समारोह में संघ परिवार ने उन्हें शॉल, माला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उन्हें “संस्था की रीढ़” बताते हुए कहा कि “आर्या जी का योगदान केवल एक कर्मचारी का नहीं, बल्कि संस्था के विकास में मार्गदर्शक का रहा है।” सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा ने उनकी कार्यशैली को “सहकारिता आंदोलन की जीती-जागती मिसाल” बताया।

हरीश चंद्र आर्या ने अपने कार्यकाल में पिथौरागढ़ दुग्ध संघ में ‘कनार’ ब्रांड घी की शुरुआत कर संस्था को नई पहचान दिलाई। लालकुआं में उनके नेतृत्व में आँचल ब्रांड ने क्षेत्र में नए मानक स्थापित किए। सेवा पूर्व वे 14 वर्षों तक लालकुआं नगर पंचायत में सिविल इंजीनियर के रूप में भी कार्यरत रहे।

उनका पारिवारिक जीवन भी समाज के लिए प्रेरणादायक है। उनकी एक पुत्री चिकित्सा क्षेत्र में एमडी कर रही हैं, जबकि दूसरी पुत्री पंतनगर विश्वविद्यालय से एम.एस.सी. की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।

समारोह में प्रशासनिक प्रभारी संजय भाकुनी, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, विपणन प्रभारी विपिन तिवारी, गोविंद मेहता

सहित संघ के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि “आर्या जी का जीवन संघ के भावी कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”

उनकी सेवानिवृत्ति पर संघ परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि उनकी विरासत सहकारिता आंदोलन में सदैव याद की जाएगी।

Related Posts

पाण्डेगांव में 13वें संस्कृत पखवाड़े का शुभारंभ 10 अगस्त को

Spread the love

Spread the love पाण्डेगांव में 13वें संस्कृत पखवाड़े का शुभारंभ 10 अगस्त को नैनीताल। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखंड सरकार) और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (नवदक्षिणी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 13वें…

मुख्य सचिव के निर्देश पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज, बिजली बहाली व पुनर्वास की प्रक्रिया जारी

Spread the love

Spread the love मुख्य सचिव के निर्देश पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज, बिजली बहाली व पुनर्वास की प्रक्रिया जारी देहरादून। उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव आनन्द वर्धन…

Leave a Reply