नौकरियों में धांधलियों को लेकर हाईकोर्ट सख्त- राज्य सरकार से चार सप्ताह में किया जवाब तलब।

Spread the love

भर्ती परीक्षाओं में धांधली की जांच सीबीआई को देने की जनहित याचिका देहरादून। गुनाहगार अब भी पकड़ से दूर

नैनीताल हाईकोर्ट ने भर्ती परीक्षाओं में धांधली होने औ। र सहकारी बैंकों में नौकरियों में अनियमितता को लेकर तल्ख तेवर अपनाए हैं। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिये हैं कि वह बताएं कि धांधलियों के संबंध में अब तक क्या कार्रवाई की गयी है। राज्य सरकार को चार सप्ताह में जवाब देना होगा। हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले में 16 मार्च को जो हलफनामा दिया था वह नाकाफी है।

हाईकोर्ट आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी की एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है। एडवोकेट नेगी ने जनहित याचिका में कहा है कि भर्ती परीक्षाओं की जांच सीबीआई को दी जाएं। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विपिन सांघवी और जस्टिस राकेश थपलियाल की बेंच इस जनहित याचिका की सुनवाई कर रहे हैं। याचिका में कहा गया है कि सरकार भर्ती प्रकरण में मुख्य अभियुक्तों को बचा रही है। यह एक गंभीर मामला है और भर्ती परीक्षा के तार कई राज्यों से जुड़े हुए हैं। याचिकाकर्ता के मुताबिक एसटीएफ की जांच का एक सीमित दायरा है। और एसटीएफ अब तक असल मुजरिमों को पकड़ने में नाकाम रही है। ऐसे में यह मामला सीबीआई को दिया जाना चाहिए। याचिकाकर्ता ने पुलिस द्वारा बेरोजगार युवाओं पर पुलिस लाठीचार्ज को भी धांधलियों को दबाने का एक प्रयास बताया है।

गौरतलब है कि यूकेएसएसएससी की वीपीडीओ, पुलिस, वन आरक्षी, एईजेई समेत लगभग आधा दर्जन भर्ती परीक्षाओं में धांधली होने से इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने 80 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन याचिकाकर्ता का कहना है कि असल गुनाहगार अब भी पकड़ से दूर हैं। इसलिए मामला सीबीआई को दिया जाना चाहिए। इस मामले की अगली सुनवाई 11 दिसम्बर को होगी।

  • Related Posts

    लालकुआं में पहली बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल, जलभराव से लोग परेशान

    Spread the love

    Spread the love लालकुआं में पहली बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल, जलभराव से लोग परेशान— रिपोर्टर मुकेश कुमार, लालकुआं “तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, यह…

    नशामुक्त ग्रामसभा की संकल्पना के साथ लक्ष्मी खोलिया ने किया प्रधान पद हेतु नामांकन

    Spread the love

    Spread the love नशामुक्त ग्रामसभा की संकल्पना के साथ लक्ष्मी खोलिया ने किया प्रधान पद हेतु नामांकन– रिपोर्टर, मुकेश कुमार, हल्दुचौड़ हल्दुचौड़: दीना ग्रामसभा से लक्ष्मी खोलिया ने ग्राम प्रधान…

    Leave a Reply