गोलापार में अवैध होटल संचालन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चार कमरे सील

Spread the love


रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध होटल, प्रशासन ने मारी सील

रिपोर्टर: मुकेश कुमार
स्थान: हल्द्वानी (गोलापार)

हल्द्वानी के गोलापार क्षेत्र में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक अवैध रूप से संचालित हो रहे होटल को सील कर दिया। यह होटल रेस्टोरेंट की आड़ में चार कमरों के साथ बिना किसी वैध अनुमति के चलाया जा रहा था, जिसकी शिकायत लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी।

प्रशासन को मिली जानकारी के अनुसार, होटल में बिना पंजीकरण के लोगों को रुकवाया जा रहा था और ठहरने वालों की कोई जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी जा रही थी। यह न केवल कानून का उल्लंघन था बल्कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका था।

पहले भी मिल चुकी थीं शिकायतें, नहीं दिखा पाए दस्तावेज

सूत्रों के मुताबिक, इस अवैध होटल संचालन की शिकायतें पहले भी प्रशासन तक पहुंच चुकी थीं। रेस्टोरेंट की आड़ में होटल का संचालन किया जा रहा था, जो कानूनन अपराध है। जब प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की मांग की, तो होटल संचालक कोई वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों कमरे सील कर दिए।

स्थानीय लोगों की राहत: “अब चैन से जी सकेंगे”

प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि इस तरह के अवैध होटल न केवल सामाजिक माहौल को बिगाड़ते हैं, बल्कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की जड़ भी बन सकते हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि ऐसी जगहों की नियमित जांच की जाए और कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

एसडीएम का कड़ा संदेश: अवैध संचालन नहीं होगा बर्दाश्त

एसडीएम ने कहा है कि क्षेत्र में अवैध रूप से होटल या कमरे किराये पर देने वाले अब प्रशासन की सख्त निगरानी में रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। होटल संचालक को नोटिस जारी कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।


यह सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, एक सख्त संदेश है — कानून से खिलवाड़ अब नहीं चलेगा।


  • Related Posts

    उत्तराखंड: धराली आपदा में मुख्यमंत्री धामी ने ग्राउंड जीरो का दौरा किया, बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

    Spread the love

    Spread the love उत्तराखंड: धराली आपदा में बचाव कार्य तेज़, 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया; स्थानीय समुदाय और सेना ने दिखाई अद्भुत एकजुटता देहरादून, 6 अगस्त, 2025 – उत्तराखंड…

    रुद्रपुर बना शूटिंग हब, वेब सीरीज़ ‘TALASH’ का प्रमुख सीन CA जयप्रकाश अग्रवाल के ऑफिस में शूट

    Spread the love

    Spread the love 📰 रुद्रपुर में वेब सीरीज़ ‘TALASH’ की शूटिंग जारी, CA जयप्रकाश अग्रवाल के कार्यालय में फिल्माया गया प्रमुख दृश्य रुद्रपुर।शहर में इन दिनों वेब सीरीज़ ‘TALASH’ की…

    Leave a Reply