बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर चाय पर चर्चा, महिलाओं व भूतपूर्व सैनिकों की सक्रिय भागीदारी

Spread the love


बिंदुखत्ता में चाय पर चर्चा: स्थानीय मुद्दों पर जनसंवाद, महिलाओं और पूर्व सैनिकों की रही सक्रिय भागीदारी

बिंदुखत्ता के बिंदुखेड़ा क्षेत्र में रविवार को पवन बिष्ट के निवास पर आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 35 लोगों ने भाग लिया। इस संवादात्मक बैठक की खास बात यह रही कि इसमें महिलाओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिसने कार्यक्रम को और अधिक समावेशी और प्रभावशाली बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता , स्तंभकार , चिंतक व समालोचक श्याम सिंह रावत ने की, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वन अधिकार समिति के सचिव भुवन भट्ट ने पिछली चाय पर हुई बैठकों के बारे में, राजस्व पर अब तक हुई कार्यवाही , वन अधिकार अधिनियम की जानकारी के साथ किया।

बैठक में बिंदुखत्ता से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। चर्चा का केंद्र रहा कि यदि बिंदुखत्ता में पंचायत चुनाव नहीं होते हैं, तो स्थानीय स्तर पर एक ऐसा प्रतिनिधि चुना जाए जो जिला पंचायत स्तर पर क्षेत्र की बात प्रभावी ढंग से रख सके और प्रशासन से समन्वय कर सके। इसके अतिरिक्त राजस्व ग्राम की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क बनाए रखने की रणनीति बनी और तय हुआ कि ऐसे जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की जाएगी जो जल, जंगल और जमीन के अधिकारों की पैरवी करते हैं।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में देशभर में वन अधिकार कानून पर कार्य कर रहे विशेषज्ञों का एक सम्मेलन आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कानूनी मार्गदर्शन और राष्ट्रीय स्तर की समझ मिल सके। बीते सप्ताह देहरादून जाकर अधिकारियों से मुलाकात करने वाली टीम ने अपनी रिपोर्ट साझा की और बताया कि हॉफ व राजस्व विभाग के सचिवों से आगामी 15 दिनों में पुनः मुलाकात प्रस्तावित है।

चर्चा के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि आंदोलन या कोर्ट का रास्ता फिलहाल नहीं अपनाया जाएगा, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर पीछे नहीं हटेंगे। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही और चर्चा का पूरा सत्र लगभग तीन घंटे 30 मिनट तक अनुशासित रूप से चला। सभी प्रतिभागियों ने खुलकर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन हेतु पवन बिष्ट का सभी ने आभार व्यक्त किया।

बताया गया कि अगली चाय पर चर्चा आगामी रविवार को 17 एकड़ स्थित कैप्टन मान सिंह के निवास पर आयोजित की जाएगी।


  • Related Posts

    2023 का ईजा-बैणी महोत्सव में टेंट और मंच पर लाखों का खर्च, आरटीआई से हुआ खुलासा

    Spread the love

    Spread the love ईजा-बैणी महोत्सव में टेंट और मंच पर लाखों का खर्च, आरटीआई से हुआ खुलासा हल्द्वानी। एम.बी. इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित ईजा-बैणी महोत्सव 2023 के दौरान मुख्यमंत्री…

    लालकुआं तहसील में अव्यवस्था हावी, जनता आंदोलन की राह पर

    Spread the love

    Spread the love लालकुआं तहसील में अधिकारियों की भारी कमी, जनता बेहाल लालकुआं। जनसंख्या की दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहे लालकुआं क्षेत्र में तहसील की स्थिति बद से…

    Leave a Reply