हरेला पर्व पर वन विभाग का महाअभियान: टांडा रेंज में शुरू होगा वृक्षारोपण, पूरे महीने 3 लाख पौधों का लक्ष्य

Spread the love

हरेला पर्व पर वन विभाग का महाअभियान: टांडा रेंज में शुरू होगा वृक्षारोपण, पूरे महीने 3 लाख पौधों का लक्ष्य

रिपोर्टर: मुकेश कुमार
स्थान: लालकुआं/रूद्रपुर

उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रूद्रपुर डिवीजन के अंतर्गत टांडा रेंज में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अभियान की शुरुआत बुधवार को भव्य कार्यक्रम के साथ होगी, जिसमें पहले दिन लगभग 500 पौधे रोपे जाएंगे। इस अवसर पर ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।

वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में हरेला पर्व के अवसर पर एक माह तक वृक्षारोपण किया जाएगा। इसी क्रम में टांडा रेंज के अंतर्गत भी पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे अभियान के दौरान वन विभाग द्वारा 3 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

गौतम ने बताया कि पहले दिन के कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे भी शामिल होंगे। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि हरेला पर्व को केवल परंपरा के रूप में न मनाएं, बल्कि पर्यावरण सरंक्षण की जिम्मेदारी समझते हुए पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाएं

इस महाअभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है, बल्कि लोगों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को भी जागृत करना है। हरेला पर्व के साथ यह संदेश दिया जा रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास हरियाली बढ़ाने में योगदान देना चाहिए।

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply