हरेला पर्व पर वन विभाग का महाअभियान: टांडा रेंज में शुरू होगा वृक्षारोपण, पूरे महीने 3 लाख पौधों का लक्ष्य

Spread the love

हरेला पर्व पर वन विभाग का महाअभियान: टांडा रेंज में शुरू होगा वृक्षारोपण, पूरे महीने 3 लाख पौधों का लक्ष्य

रिपोर्टर: मुकेश कुमार
स्थान: लालकुआं/रूद्रपुर

उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रूद्रपुर डिवीजन के अंतर्गत टांडा रेंज में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अभियान की शुरुआत बुधवार को भव्य कार्यक्रम के साथ होगी, जिसमें पहले दिन लगभग 500 पौधे रोपे जाएंगे। इस अवसर पर ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।

वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में हरेला पर्व के अवसर पर एक माह तक वृक्षारोपण किया जाएगा। इसी क्रम में टांडा रेंज के अंतर्गत भी पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे अभियान के दौरान वन विभाग द्वारा 3 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

गौतम ने बताया कि पहले दिन के कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे भी शामिल होंगे। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि हरेला पर्व को केवल परंपरा के रूप में न मनाएं, बल्कि पर्यावरण सरंक्षण की जिम्मेदारी समझते हुए पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाएं

इस महाअभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है, बल्कि लोगों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को भी जागृत करना है। हरेला पर्व के साथ यह संदेश दिया जा रहा है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास हरियाली बढ़ाने में योगदान देना चाहिए।

Related Posts

बिंदुखत्ता मामले की दिल्ली में सुनवाई, आयोग ने दी कानूनी स्पष्टीकरण

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली।नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में बिंदुखत्ता से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। यह मामला प्रभु गोस्वामी द्वारा दायर उस प्रार्थना पत्र से…

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने बिंदुखत्ता मांग पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया।

Spread the love

Spread the loveराष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने बिंदुखत्ता मांग पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया। मुख्य सचिव और डीएम नैनीताल को 17 नवंबर को नई दिल्ली में पेश होने…

Leave a Reply