ब्रेकिंग न्यूज़: फायरिंग से दहला काशीपुर, मोहल्ले में फैली दहशत!

Spread the love


🔴 ब्रेकिंग न्यूज़: फायरिंग से दहला काशीपुर, मोहल्ले में फैली दहशत!

काशीपुर (उधम सिंह नगर), 31 जुलाई — उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब देर शाम अली खाँ इलाके में खुलेआम फायरिंग की घटना सामने आई। स्थानीय निवासी आमिर खान द्वारा कई राउंड फायरिंग किए जाने की पुष्टि हुई है, जिससे मोहल्ले में दहशत का माहौल फैल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आमिर खान ने न सिर्फ कई राउंड गोलियां चलाईं बल्कि आसपास मौजूद लोगों से गाली-गलौज भी की। अचानक हुई इस घटना से लोग सहम गए और अपने घरों में दुबक गए। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

स्थानीय निवासियों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना के बाद से मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस जांच जारी है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।


Related Posts

उत्तराखंडी फिल्में ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ सितंबर तक होंगी रिलीज – हेमंत पांडे

Spread the love

Spread the love हल्द्वानी, 17 अगस्त 2025।उत्तराखंड में इन दिनों फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। इसी कड़ी में आज हॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे हल्द्वानी…

बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने की मांग तेज, शिष्टमंडल ने वन मंत्री से की मुलाकात

Spread the love

Spread the love लालकुआं। बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित करने हेतु शासन स्तर पर लंबित प्रकरण पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का शिष्टमंडल ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख…

Leave a Reply