
बड़ी खबर | ग्राम पंचायत चुनाव 2025
हल्द्वचौड़ के बमेठा बंगर से जीवंती बमेठा बनीं ग्राम प्रधान
निवर्तमान प्रधान की पत्नी पूजा असगोला को हराया
रिपोर्टर मुकेश कुमार
हल्द्वचौड़, नैनीताल —
ग्राम पंचायत बमेठा बंगर (केशव) में हुए प्रधान पद के चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला। यहां जीवंती बमेठा ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की है। उन्होंने निवर्तमान ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला की पत्नी पूजा असगोला को 55 वोटों से हराया।
जीवंती बमेठा को कुल 602 वोट, जबकि पूजा असगोला को 547 वोट मिले।
इस जीत के साथ ही बमेठा बंगर में नेतृत्व परिवर्तन हो गया है। मतदाताओं ने नए चेहरे को मौका देकर यह जताया कि अब वे बदलाव चाहते हैं।
गांव में खुशी का माहौल, समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न।