03 किलो अफीम के साथ एक अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर गिरफ्तार इस वर्ष की सबसे बड़ी बरामदगी कर नशे के बड़े नेटवर्क को किया ध्वस्त, -पिछले 1 सप्ताह से चल रहा था ड्रग तस्कर एक्टिव के रडार पर

Spread the love

।■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। एसटीएफ, एएनटीएफ व नथाना पुल भट्टा टीम के साथ एक शनिवार देर रात्रि जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर राकेश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 03 किलो अवैध अफीम बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह बदायूं से अफीम लाकर उत्तराखंड में सप्लाई करता हैं। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी विरेंद्र चौहान व आरक्षी अमरजीत सिंह की विशेष भूमिका रही।एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि एसटीएफ की एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट को उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड बॉर्डर पर ड्रग की बड़ी डिलीवरी होने का गोपनीय इनपुट प्राप्त हुआ था।

जिस पर टीम ने उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से एक अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भारी व्यावसायिक मात्रा में अफीम की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त से ड्रग के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उसके आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी। उत्तराखण्ड के ऐसे इलाके जो पड़ोसी उ0प्र0 राज्य की सीमा से लगे हुए हैं। वहां पर उप्र के ड्रग माफिया द्वारा ड्रग की सप्लाई जाती है। इसके बाद से उत्तराखण्ड के छोटे-छोटे ड्रग डीलर उसे राज्य में सप्लाई करते हैं। , इस प्रकार नशे का नेटवर्क चलता रहता है। एसटीएफ द्वारा थाना पुलभट्टा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।पकड़ा गया बदमाश1.राकेश पुत्र मेहताब सिंह निवासी ग्राम ताल गोटिया थाना फरीदपुर जिला बरेली, उत्तर प्रदेश।बरामद माल का विवरण2 किलो 926 ग्राम अवैध अफीम बरामद टीम मेंएएनटीएफ के एसआई विपिन चन्द्र जोशी, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी अमरजीत सिंह, आरक्षी राजेंद्र सिंह महरा, आरक्षी गुरवंत सिंहथाना पुलभट्टा पुलिस टीमउप निरीक्षक दरबान सिंह, अशोक सिंह

  • Related Posts

    छात्रों को विदेश में पढ़ाई के बारे में दी गई जानकारी.

    Spread the love

    Spread the loveछात्रों को विदेश में पढ़ाई के बारे में दी गई जानकारी ■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। एक निजी होटल में बरेली की संस्था ग्लोबल एजुकेशन की ओर से…

    सफाई नायक का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा.

    Spread the love

    Spread the loveसफाई नायक का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा ■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। नगर…

    Leave a Reply