अब रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से नौ करोड़ की लागत से हल्द्वानी सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित होगी कैथ लैब ।

Spread the love

हल्द्वानी सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्थापित की जाएगी कैथ लैब

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से नौ करोड़ की लागत से बनेगी अत्याधुनिक कैथ लैब।

कुमाऊं की पहली कैथ लैब में कई प्रकार के होंगे जांचें।

हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से कुमाऊं की सौगात मिली है। लगभग 9 करोड़ की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक कैथ लैब स्थापित होगी उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली कैथ लैब होगी। केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार द्वारा सीएसआर के अंतर्गत डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में इस फैसले की स्थापना की जाएगी।

आज कोटद्वार एवं डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के मध्य इस आशय का एक एमओयू भी हस्ताक्षर किया गया है। इस कैथ लैब की स्थापना से अब तक दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न बड़े अस्पतालों में की जाने वाली जांचे यही हो पाएंगे। जिससे कुमाऊं के मरीजों को काफी राहत मिलेगी और गंभीर बीमारियों की जांचों में भी काफी राहत होगी। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि जन स्वास्थ्य के लिए यह महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुआ है। जल्द ही कैथ लैब की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर पीएल कोटद्वार के महाप्रबंधक श्री विश्वेश्वर उच्च एवं डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी तथा दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    हल्दूचौड़ सीएचसी में संसाधनों की भारी कमी, समाजसेवियों ने हाईकोर्ट में लगाई जनहित याचिका

    Spread the love

    Spread the love(नैनीताल)।हल्दूचौड़ क्षेत्र में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों की भारी कमी को लेकर समाजसेवियों ने एक बार फिर आवाज उठाई है। अस्पताल के संचालन में…

    महिला सम्मान की दिशा में कदम: करवा चौथ पर उत्तराखण्ड में महिला कर्मचारियों को अवकाश

    Spread the love

    Spread the loveदेहरादून। महिलाओं की धार्मिक आस्थाओं और पारिवारिक मूल्यों को सम्मान देते हुए उत्तराखण्ड शासन ने करवा चौथ पर्व पर महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।सामान्य…

    Leave a Reply