लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को चिकित्सा मुहैया कराने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएसआर फंड से एक चिकित्सा मोबाइल वैन सौंपी।
उसे जानकारी देते हुए सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के महाप्रबंधक नरेश चंद्र ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को उचित चिकित्सा मिल सके इसके लिए मिल प्रशासन ने सीएसआर फंड से नैनीताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी को चिकित्सा मोबाइल वैन सौंपीं ।इस दौरान मिल के प्रताप सिंह धौनी, भरत पांडे, चिकित्सा विभाग के डॉ रश्मि पंत, डॉ श्वेता खर्कवाल , डॉ अजय शर्मा और डॉ राकेश टकरियाल सहित कई लोग उपस्थित थे।