■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। मुख्यमंत्री हुनर योजना के अन्तर्गत खमरिया (नानकमत्ता ) में चल रहे मिशन फॉर अनाथ डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी के सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण का समापन हो गया। नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा ने प्रशिक्षण का समापन किया।
प्रशिक्षण 75 दिनों तक चला, इसमें 30 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। विधायक ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। संस्था की जिला प्रभारी रंजना ने बताया कि अभी और भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें महिलाओं को हुनरमंद बनाने के साथियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में संस्था की जिला प्रभारी रंजना सक्सेना, मंजू बिष्ट, प्रवेश राणा, गायत्री राणा, अमित सक्सेना , छिद्दो कौर जसवंत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।