आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया द्वारा पुलिस विभाग से सूचना अधिकार के तहत जिले में घोड़ों की संख्या व उनके रखरखाव भोजन व्यवस्था व विद्युत व्यवस्था आदि में होने वाले खर्च पर सूचना मांगी थी । जिसके बाद विभाग ने सूचना के तहत आठ घोड़ों की संख्या होना व उनके रखरखाव के लिए 2016 से 2023 तक 1करोड़, 3लाख ,7 हजार 9सौ33 रूपये का खर्च हो जाने की प्रमाणित सूची दी है।
घुड़सवार शाखा जनपद नैनीताल में 8 घोड़े मौजूद हैं जिनका नाम व उम्र इस प्रकार है अमरजीत घोड़ा 24 वर्ष, रानी घोड़ी 23 वर्ष, प्याली घोड़ी 23 वर्ष, नीलम 12 वर्ष ,रूबी 11 वर्ष ,चंचला 12 वर्ष, घोड़ा आकाश व अलमस्त 12 वर्ष के हैं । जिन के रहने ले में पुलिस विभाग में 8 घोड़ों की संख्या है जिसमें घोड़ों के खाने और उनके रखरखाव के लिए 2016 से 2023 तक 10करोड़, 30लाख ,7 हजार 9सौ33 रूपये का खर्च हो गया है।