■ नारायण सिंह रावत
सितारगंज। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रस्तावित मिशन इंद्रधनुष के सफल संचालन हेतु ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि 7 अगस्त से विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज की चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिलाषा पाण्डेय द्वारा बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत 0 से 5 साल के बच्चे जो टीकाकरण से वंचित है उनका टीकाकरण किया जाएगा। वंचित बच्चों का आशा कार्यकर्ताओं द्वारा हैड काउंट सर्वे करा कर चिन्हीकरण कर स्पेशल टीकाकरण सत्र का आयोजन कर टीकाकरण किया जाएगा।
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज से भूप किशोर, मयंक नैलवाल, भागपत राणा उपस्थित रहे।