पिता ने अपने पुत्र को जो कि पत्रकार है को गोली मार दी।

Spread the love

क्रोध अपने व पराये को नहीं देखा है , यह लाइन यहां चरितार्थ होती नजर आ रही है। पिता ने ही अपने पुत्र को क्रोध के बस गोली मार दी।

मैनपुरी से एक बड़ी खबर आ रही है. अमर उजाला के पत्रकार राजीव यादव को उनके पिता ने ही गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला शख्स मानसिक रूप से गड़बड़ है. दिमाग से डिस्टर्ब पिता द्वारा पत्रकार पुत्र को गोली मारने की घटना से हड़कंप मचा हुआ है.पत्रकार राजीव यादवपत्रकार राजीव को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. सैफई ले जाते समय पत्रकार राजीव यादव की मौत हो गई है. इसके बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. ये घटना मैनपुरी के ओंछा क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर की है. दिमाग से डिस्टर्ब पिता के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है. पत्रकार राजीव यादव के निधन से जिले के मीडियाकर्मियों में शोक का माहौल है.मैनपुरी के औंछा कस्‍बे में बेटे से परेशान चल रहे पिता ने उसे गोली मार दी। गोली गर्दन में लगी और युवक गिर पड़ा। बेटे को गोली मारने के बाद पिता रायफल लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को गोली मारने की जानकारी दी।

घटना बुधवार सुबह 8:45 बजे की है। कस्बा औंछा निवासी विजयपाल सिंह यादव कृषि विभाग से रिटायर होने के बाद अपने दोनों बेटों के साथ कस्बे में बने मकान में रह रहे हैं। उनका अपने बड़े पुत्र 40 वर्षीय राजीव यादव से लंबे समय से विवाद चल रहा है। राजीव पास के ही गढ़ी गांव में शिक्षा मित्र के रूप में तैनात है, साथ ही एक अखबार का पत्रकार भी है।बुधवार की सुबह उनका अपने पुत्र राजीव से किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो उन्होंने रायफल लेकर राजीव को गोली मार दी। गोली उसकी गर्दन में लगी। घटना के बाद विजयपाल रायफल लेकर थाने पहुंच गए और कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लीजिए, उन्होंने अपने बेटे को गोली मार दी है.

ख़बर भड़ास से

  • Related Posts

    वृद्धा महिला की फ़सल को बर्बाद कर रहे पड़ोसी पर कार्रवाई की गुहार

    Spread the love

    Spread the love हल्द्वानी (नैनीताल): हल्द्वानी के गाँव हल्दुपोखरा दर्मवाल की निवासी एक वृद्ध महिला, लीला देवी कुलियाल, ने अपने पड़ोसी किशन सिंह नेगी पर अपनी फसलों को नुकसान पहुँचाने…

    पंचायत चुनाव परिणाम यहां के ये जीते ग्राम प्रधान

    Spread the love

    Spread the love ब्रेकिंग न्यूज़पंचायत चुनाव परिणाम सुंदरपुर रैकवाल व किशनपुर रैकवाल से ग्राम प्रधान पद पर जीत रिपोर्ट मुकेश कुमार आज सुबह घोषित पंचायत चुनाव के नतीजों में सुंदरपुर…

    Leave a Reply