■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्राथमिक चिकित्सालय मैनाझुंडी में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सिंह को खंड विकास अधिकारी सीआर आर्य ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर नीरज जोशी, देवेंद्र मेहता, प्रधान अमरीक सिंह, जसवंत सिंह, दर्शन सिंह, डॉक्टर राजेश विश्वास, दीपा उपाध्याय, रमेश बाला, नरेश चंद, राजेश प्रसाद आदि मौजूद रहे। इसी तरह ग्राम पंचायत करघटिया में अमृत कलश में मिट्टी एकत्र की गई। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की गाथा के लिए शिला फलकम की स्थापना की गई। प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान लखविंदर सिंह, नरेश चंद्र कांडपाल, अवनीश कुमार, सचिन, रूप सिंह आदि मौजूद रहे। इस दौरान अमृत सरोवर की स्थापना कर वहां पौधारोपण किया गया।