537 ग्राम स्मैक के साथ, एक अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर गिरफ्तार -अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत करीब 55 लाख रुपए

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

537 ग्राम स्मैक के साथ, एक अंतरराज्यीय ड्रग–तस्कर गिरफ्तार -अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत करीब 55 लाख रुपए

■ नारायण सिंह रावत. किच्छा। एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) कुमाऊँ यूनिट व थाना पुलभट्टा टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गुरुवार शाम जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर मुस्ताक पुत्र मिट्ठू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 537 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह अकबर नाम के व्यक्ति से यूपी से सस्ते दाम में स्मैक लाकर रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज खटीमा और टनकपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने आया था । एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि कल शाम एसटीएफ की एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट को उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड बॉर्डर पर ड्रग की बड़ी डिलीवरी होने का गोपनीय इनपुट प्राप्त हुआ था। जिस टीम उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से एक अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी हुयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त से ड्रग के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उत्तराखण्ड के ऐसे इलाके जो पड़ोसी उ0प्र0 राज्य की सीमा से लगे हुए हैं, वहाँ पर उ0प्र0 के ड्रग माफिया द्वारा ड्रग की सप्लाई की जाती है फिर वहाँ से उत्तराखण्ड के छोटे-छोटे ड्रग डीलर उसे पूरे उत्तराखण्ड में सप्लाई करते हैं। इस प्रकार नशे का नेटवर्क चलता रहता है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एसटीएफ द्वारा थाना पुलभट्टा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजाकृत कराया गया है।

इनसेट गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का विवरण मुस्ताक अली उर्फ पिंटू पुत्र मिट्ठू अली निवासी ग्राम मनिहार गोट पोस्ट टनकपुर थाना टनकपुर जनपद चंपावत हाल निवासी रजागंज पोस्ट पूरनपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश बरामद माल का विवरण537 ग्राम अवैध स्मैक बरामद एएनटीएफ कुमाऊं युनिट निरीक्षक श्री पावन स्वरूप, एसआई विपिन चन्द्र जोशी, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी अमरजीत सिंह. आरक्षी राजेंद्र सिंह महरा, आरक्षी नवीन कुमार, मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कंनवाल (सर्विलांस), किशन चंद्र शर्मा (सर्विलांस)थाना पुलभट्टा पुलिस टीमथानाध्यक्ष श्री कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक श्री पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल रविकांत शुक्ला

Similar Posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: