सितारगंज ब्लाक में फल फूल रहा विदेश भेजने के नाम पर कबूतर बाजी का धंधा
तीन दर्जन से अधिक बिना पंजीकृत केंद्र युवाओं को बना रहे शिकार
■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। क्षेत्र में 3 दर्जन से अधिक आईलेट्स सेंटर विदेश भेजने के नाम पर युवाओं को ठग रहे हैं। युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर केंद्र संचालक उनके सभी दस्तावेज जमा कर लेते हैं और जब तक पूरे पैसे वसूल नहीं लेते हैं तब तक उनके कागजात नहीं देते हैं। इनमें से अधिकतर का पंजीकरण भी नहीं है।
क्षेत्र में युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर कबूतर बाजी का धंधा खूब फल-फूल रहा है। क्षेत्र में करीब तीन दर्जन विदेश भेजने वाले आईलेट्स सेंटर खुले हुए हैं। इनमें से मात्र आधा दर्जन कही पंजीकरण है। जबकि अन्य केंद्र बिना पंजीकरण के ही संचालित हो रहे हैं। केंद्रों से युवाओं को कनाडा और अरब व अन्य देशों में भेजने के नाम पर ठगी की जाती है। युवाओं को पहले अच्छी नौकरी और मोटी तनख्वाह के सपने दिखाएं जाते हैं। इसके बाद उनसे मनमानी पैसे वसूले जाते हैं। केंद्र संचालक युवाओं के दस्तावेज अपने पास रख लेते हैं। जब तक पूरे पैसे नहीं मिल जाते संचालक दस्तावेज भी वापस नहीं करते हैं। दस्तावेज नहीं मिलने के कारण युवा पुलिस में शिकायत भी नहीं करते हैं। इसी का फायदा उठा कर संचालक दर्जनों युवाओं को ठगी का शिकार बनाते हैं। इधर राज्य सरकार ने ऐसे केंद्र संचालक को खिलाफ कार्यवाही के लिए ऑपरेशन प्रहार शुरू करने का पुलिस का निर्देश दिया है जिससे ऐसे आईलेट सेंटर व संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।