विशाल स्तर पर होगी भारत को जानो प्रीतियोगिता300 विद्यालयों के लगभग 50000 छात्र करेंगे प्रतिभागचार चरणों में होंगी प्रीतियोगिता

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

विशाल स्तर पर होगी भारत को जानो प्रीतियोगिता300 विद्यालयों के लगभग 50000 छात्र करेंगे प्रतिभागचार चरणों में होंगी प्रीतियोगिता

■नारायण सिंह रावतसितारगंज/भारत विकास परिषद् उत्तराखण्ड पूर्व के अध्यक्ष आर के गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट में प्रेस वार्ता में बताया की भाविप द्वारा विशाल स्तर पर प्रान्त स्तरीय “भारत को जानों” लिखित परीक्षा प्रतियोगिता-2023 को पूरे प्रान्त में एक साथ 25 अगस्त 2023 को यह परीक्षा कराने जा रही है। जिसमें उत्तराखंड पूर्व प्रान्त से रुदरपुर,खटीमा,सितारगंज. लालकुआँ,काठगोदाम, पंतनगर, नैनीताल,काशीपुर,हल्द्वानी, नानकमत्ता,रामनगर ,गदरपुर ,शक्तिफ़ार्म,टनकपुर,बाजपुर,बागेश्वर,केलखेड़ा कुल 21 शाखाओं लगभग 300 विद्यालयों के अनुमानित पचास हजार से भी अधिक छात्र/छात्राएँ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

इन्होने बताया की इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय मूल्यों,भारतीय संस्कारों, भारतीय आस्थाओं तथा भारत की गौरव गाथा के प्रति गौरव पूर्ण भावना का सृजन करना है।स्वामी विवेकानंद जी का कथन है कि “अतीत की नींव पर ही भविष्य की श्रेष्ठताओं का निर्माण होता है“सत्य है कि गौरव पूर्ण अतीत से प्राप्त आत्म-गौरव का भाव प्रगतिशील वर्तमान से प्राप्त आत्मविश्वास हमें उज्जवल भविष्य की और अग्रसर करने में सहायक होती है।भारत के इसी गौरवपूर्ण अतीत और प्रगतिशील वर्तमान से सम्बंधित विभिन्न विषयों की प्रेरक व ज्ञानवर्धक जानकारियों पर ही आधारित होती है।

प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक “भारत को जानों”नीरज खन्ना ने बताया कि भारत को जानों प्रतियोगिता तीन स्तरों पर , कनिष्ठ वर्ग,कक्षा (6 से 8) तथा वरिष्ठ वर्ग, कक्षा (9 से 12) दो वर्गों मैं होती है । प्रथम स्तर पर देश के सभी प्रांतों में शाख़ा स्तर पर दो चरणों में होने वाली लिखित परीक्षा व मौखिक प्रतियोगिता के आधार पर चयनित कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गों के दो-दो प्रतिभागियों की टीम को प्रत्येक शाखा द्वारा प्रान्त स्तर पर भेजा जाता है, द्वितीय स्तर में प्रान्त स्तर पर मौखिक प्रश्न मंच द्वारा चयनित दोनों वर्गों की एक एक सर्वेश्रेष्ठ टीम को तृतीय स्तर पर रीजनल स्तर की प्रतियोगिता में भेजी जाती है । रीजनल स्तर पर विजेता टीमों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भेजा जाता है।जहाँ टीमों के मध्य रोचक तरीके व आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक एवम् कम्प्यूटर तकनीक से मौखिक प्रश्न मंच का आयोजन होता है।भारत को जानों प्रतियोगिता प्रकल्प कुछ ही वर्षों में परिषद् परिवार के साथ साथ विधालयों व आम जनमानस में बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है।

इस प्रतियोगिता का ही परिणाम है ।कि प्रतिवर्ष परिषद् द्वारा हिन्दी व अंग्रेज़ी में अलग-अलग प्रकाशित “भारत को जानों”पुस्तक की लगभग 3 लाख से भी अधिक प्रतियाँ वितरित होती है तथा 15 लाख से अधिक विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग लेते है।इस लिखित परीक्षा प्रतियोगिता की व्यापक स्तर पर तैयारी प्रांतीय अधिकारीयों द्वारा की जा रही है।जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष आर०के० गुप्ता,प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल,प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक “भारत को जानों”नीरज खन्ना,प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल, शाखा अध्यक्ष सुरेश जैन, सचिव अमित गोयल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल आदि मौजूद रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: