एशिया सम्मेलन में रेखा ठाकुर को मिला महिला सशक्तिकरण सम्मान
■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। नई दिल्ली में आयोजित एशियाई सम्मेलन में राधा कृष्ण इंस्टीट्यूट की संचालक डाॅ रेखा ठाकुर को महिला सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। महिलाओं को रोजगार के प्रति जागरूक करने और डिजिटल लिटरेसी से जोड़ने पर डॉक्टर रेखा ठाकुर को यह पुरस्कार दिया गया।
रेखा ठाकुर को यह पुरस्कार लीबरलैंड के राजदूत आर्थर याकूबोसकी और कांउसिल नवाब सैयद गाजी में यह पुरस्कार दिया। नई दिल्ली में एक नई100 पर भारी सम्मेलन में रेखा ठाकुर ने पर्वतीय क्षेत्र में रोजगार के काम होते अवसर और यहां के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के बारे में अपने विचार रखें। रेखा ठाकुर उत्तराखंड समिति के राज्यों में हुनर है तो रोजगार है के मिशन को लेकर कार्य कर रही हैं। रेखा ठाकुर को पुरस्कार मिलने पर बाल आयोग की सदस्य सुमन राय, सुलोचना रावत, मीरा अरोरा, ललिता पंवार, गुरमीत कौर, अनीता, लक्ष्मी बिष्ट, दीपाली पांडे, गीता गड़कोटी ने बधाई दी है।