लोगों में स्मैक के नशे के चलते यूएनएस पुलिस व एएनटीएफ द्वारा लगातार स्मैक के कारोबारियों की गिरफ्तारी की संख्या बढ़ी है ।

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

02 अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर 260 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार एएनटीएफ और पुलिस ने की कार्रवाई

नारायण सिंह रावतकिच्छा। एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में कल शाम को थाना पुलभट्टा क्षेत्रांतर्गत जनपद उधम सिंह नगर से *02 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों को एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 260 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तियों ने पूछताछ में बताया गया कि वह यह स्मैक नईम उर्फ शेरा फरीदपुर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आ रहे हैं। एएनटीएफ टीम द्वारा दोनों अभियुक्तियों को नदेली रोड बरा के पास गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि पकड़ा गये अभियुक्त दानिश पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी में वर्ष 2020 में थाना कैंट व वर्ष 2022 में थाना शीशगढ़ व थाना प्रेम नगर से चोरी की कई मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर जेल जा चुका है . अभियुक्त दानिश पर जनपद बरेली में कई अभियोग पंजीकृत हैं । अभियुक्त दानिश की जान पहचान बरेली जेल में बंद होने के दौरान ही नईम उर्फ शेरा से हुई थी जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जेल में बंद था. नईम उर्फ शेरा ने ही दानिश को स्मैक तस्करी के बारे में बताया. जेल से बाहर आने के बाद दोनों ही स्मैक तस्करी के कार्य में लिप्त हो गए. नईम उर्फ शेरा ने ही अपने साथ राहत खान को भी इस कार्य हेतु तैयार कर लिया तथा उसकी मुलाकात दानिश से कराई . ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना पुलभट्टा , जनपद ऊधम सिंह नगर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजाकृत कराया गया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का विवरण1. दानिश पुत्र अशफाक निवासी मोहनपुर नकटिया थाना कैंट, बरेली 2. राहत खान पुत्र राशिद खान निवासी पडेरा थाना पडेरा जनपद बरेलीबरामद माल का विवरण260 ग्राम अवैध स्मैक* एवम हीरो स्प्लेंडर UP 25Y 2072 एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक 23 किलो 317 ग्राम चरस बरामद कर 04 अभियुक्तों, 5 किलो 915 ग्राम अफीम बरामद कर 03 अभियुक्तों तथा 1 किलो 391 ग्राम स्मैक बरामद कर पांच अभियुक्तियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।एएनटीएफ कुमायूं यूनिट निरीक्षक पावन स्वरूप, उनि विपिन चन्द्र जोशी, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी अमरजीत सिंह, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी राजेंद्र सिंह, आरक्षी नवीन कुमार, थाना पुलभट्टा टीमउप निरीक्षक पंकज कुमार

Similar Posts

Leave a Reply

%d bloggers like this: