मोदी सरकार इजरायल का समर्थन बंद करे और युद्ध पर रोक लगाने का समर्थन करे।

Spread the love

हल्द्वानी 8 नवंबर •

फिलिस्तीन में बच्चों, महिलाओं समेत नागरिकों के जनसंहार पर तत्काल रोक लगाओ

मोदी सरकार इजरायल का समर्थन बंद करे और युद्ध पर रोक लगाने का समर्थन करे

फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता

वाम संगठनों द्वारा हल्द्वानी में प्रतिवाद।

भाकपा-माले, पछास ने फिलिस्तीन में बच्चों, महिलाओं समेत हजारों नागरिकों के जारी जनसंहार पर तत्काल रोक लगाने की मांग के साथ देशव्यापी विरोध के आह्वान पर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित की। इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर बमबारी करते हुए एक माह बीत चुका है और इजराइली सेना ने बेशर्मी से अस्पतालों, रिहायशी इलाकों, घरों पर हमला करके हजारों नागरिकों को मार डाला है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं।

अमेरिकी साम्राज्यवाद के इजराइल के साथ गठजोड़ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की गई कि अमेरिका को तत्काल युद्धविराम सुनिश्चित करना चाहिए और फिलिस्तीनी जनसंहार के लिए इजरायली रक्षा बलों को वित्तपोषण, हथियार और समर्थन देना बंद करना चाहिए।

भाकपा माले ने यह भी मांग की कि, मोदी सरकार अमेरिका-इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के जनसंहार को बढ़ावा देना और इजरायल का समर्थन बंद करे अंतराष्ट्रीय स्तर पर युद्ध पर तत्काल रोक लगाने की मांग का समर्थन करे।

गौरतलब है कि यह विरोध प्रदर्शन पूरे देश में 7 से 10 नवंबर तक हो रहे हैं, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन भारतीय रक्षा और विदेश मंत्रियों के साथ 2 + 2 मंत्रिस्तरीय संवाद में भाग लेने के लिए भारत आने का कार्यक्रम है।

विरोध प्रदर्शन में माले जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री के के बोरा, किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, पछास के महासचिव महेश, वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी कमलेश मेहता, नैन सिंह कोरंगा, निर्मला शाही, सायमा सिद्दकी, कमल जोशी, प्रभात पाल, रियासत अली, रमेश कुमार, मुकेश गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

  • Related Posts

    उत्तराखंड: धराली आपदा में मुख्यमंत्री धामी ने ग्राउंड जीरो का दौरा किया, बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

    Spread the love

    Spread the love उत्तराखंड: धराली आपदा में बचाव कार्य तेज़, 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया; स्थानीय समुदाय और सेना ने दिखाई अद्भुत एकजुटता देहरादून, 6 अगस्त, 2025 – उत्तराखंड…

    रुद्रपुर बना शूटिंग हब, वेब सीरीज़ ‘TALASH’ का प्रमुख सीन CA जयप्रकाश अग्रवाल के ऑफिस में शूट

    Spread the love

    Spread the love 📰 रुद्रपुर में वेब सीरीज़ ‘TALASH’ की शूटिंग जारी, CA जयप्रकाश अग्रवाल के कार्यालय में फिल्माया गया प्रमुख दृश्य रुद्रपुर।शहर में इन दिनों वेब सीरीज़ ‘TALASH’ की…

    Leave a Reply