पिता की डांट के चलते बेटे ने घर छोड़ा, एक माह होने को है अभी तक कोई सुराग नहीं।

Spread the love

हल्द्वानी। काठगोदाम मल्ला ब्यूरा निवासी नित्यानंद पलडिया का 22 वर्षी पुत्र नवीन चंद्र 24 जनवरी को बरेली जाने की बात अपनी बहन से कह कर चला गया। तब से अब तक वह घर नहीं लौटा परिजनों ने काफी ढूंढ खोज करने के बाद पुलिस को तहरीर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्ला ब्यूरा काठगोदाम नैनीताल नवीन चंद्र उम्र 22 वर्ष अपने घर काठगोदाम से 24 जनवरी को अपनी बहन से दोपहर घर से बरेली जाने की बात कह कर चला गया । तब से वह नहीं लौटा परिजनों ने बताया कि नवीन के पिता नित्यानंद पलाडिया ने पुत्र को एक कंप्यूटर कोर्स के लिए स्थानीय कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में पूरे पैसे जमा करे थे , परंतु पुत्र ने वह कोर्स पूरा नहीं किया। जिससे पिता बहुत नाराज हुए और यह कह कर डांंट लगाई कि तुम अपने कंप्यूटर कोर्स की पढ़ाई पूरी क्यों नहीं कर रहे हो । इससे नाराज होकर पुत्र कहीं चला गया अपना मोबाइल फोन भी अपने चाचा को देकर गया और तब से आज दिनांक तक उक्त का कहीं खोज खबर नहीं लगी, परिजनों ने आम लोगों से युक्त चित्र को देखते हुए थाना काठगोदाम प्रभारी व मोबाइल नंबर 8755375055 में फोन कर सहयोग की आशा व्यक्त की है । नित्यानंद पलडिया गरीब परिवार से हैं और वह छोटी जोत खेती किसानी कर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं । उन्होंने पुलिस से अपने पुत्र की ढूंढ खोज के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। जिस पर पुलिस कार्यवाही कर रही है परंतु अब महीने भर होने को आ रहा है । कोई भी खबर नहीं मिली है। परिजनों को अनहोनी का डर सता रही है।

चित्र नवीन चंद उम्र 22 वर्ष

  • Related Posts

    गोलापार में अवैध होटल संचालन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, चार कमरे सील

    Spread the love

    Spread the love रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध होटल, प्रशासन ने मारी सील रिपोर्टर: मुकेश कुमारस्थान: हल्द्वानी (गोलापार) हल्द्वानी के गोलापार क्षेत्र में प्रशासन ने एक बड़ी…

    ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड कांग्रेस को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, करन माहरा की विदाई तय! दिल्ली में हाईलेवल मंथन जारी

    Spread the love

    Spread the love ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड कांग्रेस को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, करन माहरा की विदाई तय! दिल्ली में हाईलेवल मंथन जारी उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2027 से पहले प्रदेश…

    Leave a Reply