अडाणी ग्रुप की यह कंपनी एशिया की प्रथम व दुनिया की टॉप 10 कंपनी में शामिल।

Spread the love

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने कमाल कर दिया है। वैश्विक एजेंसी आईएसएस ईएसजी द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी (ग्रीन एनर्जी) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों में Adani Green Energy को एशिया की नंबर वन कंपनी और दुनिया में शीर्ष 10 कंपनियों में स्थान दिया गया है।

अडाणी ग्रीन एनर्जी को इसकी मजबूत ईएसजी काम करने के तरीके और पारदर्शिता के चलते ‘प्राइम’ (बी+) बैंड में रखा गया है।रिन्यूएबल एनर्जी में बड़ा काम अडाणी ग्रीन एनर्जी का भारत में 8,216 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो है। कंपनी ग्रीन एनर्जी की मदद से जलवायु परिवर्तन से लड़ने और अधिक टिकाऊ ऊर्जा प्रणाली में परिवर्तन में अपना योगदान दे रही है। अक्षय ऊर्जा पर एजीईएल का ध्यान भारत के डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों के अनुरूप है और कंपनी जलवायु परिवर्तन, पानी की कमी और प्राकृतिक संसाधनों की खपत में निरंतर वृद्धि के लिए पारिस्थितिक रूप से अग्रणी समाधान प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है।

130 मेगावॉट क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया

हाल ही में अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की इकाई अडाणी विंड एनर्जी कच्छ फाइव लिमिटेड (एडब्ल्यूईके5एल) ने गुजरात के कच्छ में 130 मेगावाट क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू किया है। यह बिजली संयंत्र शुरू होने के साथ उसकी कुल परिचालित पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 1,101 मेगावाट हो गई है। वहीं नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता 8,216 मेगावाट पहुंच गई है। बिजली संयंत्र ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) के साथ 2.83 रुपये प्रति यूनिट (किलोवाट प्रति घंटा) की दर से 25 वर्ष के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है।

  • Related Posts

    वन विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, 2.5 लाख की लकड़ी बरामद

    Spread the love

    Spread the loveखटीमा से खैर की अवैध लकड़ी ला रही पिकअप पकड़ी, एक गिरफ्तार, दो फरारवन विभाग की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, 2.5 लाख की लकड़ी बरामद तराई केंद्रीय…

    आयुर्वेद विभाग ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, मीडिया प्रभारी बने डॉ. डी. सी. पसबोला

    Spread the love

    Spread the love योग दिवस पर डिजिटल क्रांति के नायक होंगे डॉ. डी. सी. पसबोला — देहरादून जनपद के आयुर्वेद विभाग के मीडिया प्रभारी नियुक्त देहरादून योग दिवस 2025 के…

    Leave a Reply